जनजातीय सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष ने महासू मंदिर में किए देव दर्शन
त्यूणी, संवाददाता। उत्तराखंड जनजातीय सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष मनोनीत होने के बाद पहली बार महासू देवता के दर्शन को पहुंचे गीता राम गौड़

उत्तराखंड जनजातीय सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष मनोनीत होने के बाद पहली बार हनोल स्थित महासू देवता के दर्शन को पहुंचे गीता राम गौड़ का मंदिर समिति और स्थानीय लोगों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। उपाध्यक्ष गीता राम ने कहा कि भाजपा ने गरीब परिवार किसान के बेटे को बड़ा सम्मान दिया है। प्रदेश सरकार ने महासू देवता मंदिर हनोल के लिए मास्टर प्लान में 120 करोड़ रुपये स्वीकृत किए। हनोल मास्टर प्लान स्थानीय जन भावनाओं के अनुरूप हो और अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को सुविधा मिले, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि महासू देवता मन्दिर हनोल में सीएम का अटूट विश्वास और आस्था है। मास्टर प्लान बनने से जौनसार बावर, रवाईं, जौनपुर क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी। धार्मिक, आध्यात्मिक पर्यटन गतिविधियां बढ़ेंगी, स्थानीय लोगों को घर बैठे रोजगार के अवसर मिलेंगे। इस दौरान दीवान सिंह राणा, प्रीतम चौहान, विजय सिंह चौहान, सरदार सिंह चौहान, शूरवीर सिंह, राकेश, रामपाल, प्रभाकर जोशी, नरेंद्र नौटियाल, विक्रम सिंह, रोशन लाल, सतपाल, जयकिशन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।