सहसपुर में ग्रामीणों को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
सेलाकुई संवाददाता। गुरुवार को विधानसभा सहसपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत जस्सोवाला में क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर गांव चलो अभियान के तहत आयोजित क

सेलाकुई, संवाददाता। गुरुवार को विधानसभा सहसपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत जस्सोवाला में क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने गांव चलो अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में ग्रामवासियों से संवाद किया। विधायक ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों के साथ साझा की। इस दौरान भाजपा का ध्वज लेकर जनजागरूकता यात्रा भी निकाली गई। साथ ही जस्सोवाला स्थित शिव मंदिर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। विधायक पुंडीर ने कहा कि डबल इंजन सरकार की नीतियों एवं संकल्पों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए हम पूर्ण निष्ठा एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचे और हर गांव आत्मनिर्भर बन सके। इस दौरान सुशील सैनी, अमृत लाल सैनी, संजय कश्यप,संजीव कुमार,धर्म पाल राणा,रघुवीर कटारिया,श्याम लाल जी आदि लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।