उत्तराखंड में तपती गर्मी से मिलेगी राहत या बढ़ेगा तापमान? यह है 1 हफ्ते का मौसम पर पूर्वानुमान
प्रदेश के मैदानी शहरों में आने वाले दिनों में तापमान में एक से दो डिग्री की तक इजाफा हो सकता है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि अभी तापमान 32 से 33 डिग्री रह रहा है।

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा। प्रदेश के मैदानी शहरों में पारे में उछाल होगा। मार्च के आखिरी हफ्ते में देहरादून, विकासनगर, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, हलद्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर आदि शहरों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
प्रदेश के मैदानी शहरों में आने वाले दिनों में तापमान में एक से दो डिग्री की तक इजाफा हो सकता है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि अभी तापमान 32 से 33 डिग्री रह रहा है।
कुमाऊं के कुछ जिलों में तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री तक चल रहा है। बताया कि प्रदेश के सभी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हीट वेव की स्थिति सामान्य से साढ़े चार डिग्री ज्यादा तापमान होने पर होती है।
उधर, हवाएं चलने से रात का तापमान सामान्य से दो डिग्री कम चल रहा है। बताया कि अगले एक हफ्ते तक तापमान में इजाफा होगा।
नैनीताल, अल्मोड़ा, उधमसिंहनगर जिले में पारे में उछाल
नैनीताल, अल्मोड़ा सहित उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर, काशीपुर, बाजपुर आदि शहरों में तेज धूप से तापमान में बढ़ोतरी हुई है। नैनीताल जिले के हल्द्वानी, रामनगर में रविवार सुबह से ही तेज धूप खिली हुई थी। तेज धूप खिलने के चलते दोपहर में काफी गर्म हो रहा है, वहीं सुबह शाम हल्की ठंड महसूस हो रही है। बीते कुछ दिनों से लगातार धूप खिलने से तापमान में लगातार बढ़ौतरी हो रही है।
यह है उत्तराखंड का मौसम पूर्वानुमान
उत्तराखंड में अप्रैल का महीना भी लोगों का जमकर पसीना निकालेगा। प्रदेशभर में अगले एक हफ्ते तक मौसम शुष्क रहेगा। मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो प्रदेश में फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं बन रहे हैं। मैदानी शहरों में दिन के बाद रात के तापमान में भी इजाफा हो सकता है। विकासनगर, रुड़की, रुद्रपुर, काशीपुर, ऋषिकेश आदि मौदानी शहरों में गर्म हवाएं चलने के साथ ही चटक धूप खिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।