Hindu side claimed the Shahi Jama Masjid of Sambhal to be a temple Sambhal Jama Masjid News: जुमे पर भारी पुलिस बल की तैनाती, शांति से अदा हुई नमाज। Ziaur Rahman Barq
संभल की शाही जामा मस्जिद पर हिन्दू पक्ष ने मंदिर होने के दावा किया है. ये मामला कोर्ट में चल रहा है. पिछले दिनों कोर्ट ने इसके सर्वेक्षण के आदेश भी दिए हैं. इधर जुमे की नमाज के दिन पुलिस पूरे दल-बल के साथ मस्जिद के पास मौजूद रही।