Knives condoms and drugs found in students bags Shocking recovery from school छात्रों के बैग से निकले चाकू, कॉन्डोम और नशे का सामान; स्कूल से हुई चौंकाने वाली बरामदगी, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ Knives condoms and drugs found in students bags Shocking recovery from school

छात्रों के बैग से निकले चाकू, कॉन्डोम और नशे का सामान; स्कूल से हुई चौंकाने वाली बरामदगी

  • कुछ शिक्षकों ने शक जताया है कि कुछ छात्र स्कूल के अंदर ही नशीले पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। कुछ छात्रों की हरकतें देखकर शिक्षकों को पहले से ही संदेह था।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
छात्रों के बैग से निकले चाकू, कॉन्डोम और नशे का सामान; स्कूल से हुई चौंकाने वाली बरामदगी

महाराष्ट्र के नासिक जिले के इगतपुरी तालुका स्थित घाटी गांव के एक प्राइवेट स्कूल में बच्चों की हरकतों को लेकर बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। स्कूल के प्रिंसिपल ने जब अचानक छात्रों के बैगों की तलाशी ली, तो उनके होश उड़ गए। कक्षा 8वीं और 9वीं के छात्रों के बैग से चाकू, ब्रास नक्कल (लोहे का पंच), साइकिल की चेन, ताश के पत्ते, कॉन्डोम और यहां तक कि नशीले पदार्थ तक बरामद हुए हैं।

यह तलाशी उस वक्त ली गई जब कुछ छात्रों को अजीबोगरीब हेयरस्टाइल रखने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ा। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने छात्रों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बैग चेकिंग का फैसला किया।

वायरल में हुआ खुलासा

एक्स यूजर राज माजी ने इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें जब्त किए गए सामान एक टेबल पर रखे दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में चाकू, कॉन्डोम के पैकेट, ब्रास नक्कल, चेन, और पोकेमॉन कार्ड जैसे कई आपत्तिजनक और असामान्य चीजें साफ देखी जा सकती हैं।

ये भी पढ़ें:कैलोरी काउंट वाला मेन्यू देखा क्या? वायरल कार्ड को देख लोग कह रहे- ये तो ड्रीम…
ये भी पढ़ें:VIDEO: पत्नी ने सरेआम पीटा, असहाय बना रहा पति; झगड़े का करण जान हो जाएंगे हैरान
ये भी पढ़ें:मेरे लिए सेक्स जरूरी, वरना बाहर जाकर... Rippling फाउंडर पर अब पत्नी ने खोले राज

लोकमत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ शिक्षकों ने शक जताया है कि कुछ छात्र स्कूल के अंदर ही नशीले पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। कुछ छात्रों की हरकतें देखकर शिक्षकों को पहले से ही संदेह था, जो अब इस तलाशी के बाद और पुख्ता हो गया है। इस घटना ने स्कूल के माहौल और छात्रों की मानसिक स्थिति को लेकर अभिभावकों और समाज में गंभीर चिंता पैदा कर दी है। सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।