महुआ मोइत्रा को मिली पिघली हुई आइसक्रीम, स्विगी को लगा दी लताड़; पोस्ट वायरल
- टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर स्विगी को आड़े हाथ लिया है। मोइत्रा ने कहा कि उन्होंने महंगी आइसक्रीम ऑर्डर की थी लेकिन यह पिघली हुई डिलीवर की गई।

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा अपने बयानों की वजह से अकसर चर्चा में रहती हैं। अब उन्होंने आइसक्रीम के ऑर्डर को लेकर सोशल मीडिया पर स्विगी से रीफंड मांग लिया है। उन्होंने कहा कि स्विगी तरफ से पिघली हुई आइसक्रीम भेजी गई है। कृष्णानगर से सांसद मोइत्रा ने कहा कि या तो आइसक्रीम को रिप्लेस किया जाए या फिर इसके पैसे वापस किए जाएं।
उन्होंने एक्स पर लिखा, सॉरी स्विगी, यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है कि मैंने महंगी वाली माइनस थर्टी मिनी स्टिक आइसक्रीम ऑर्डर की थी। जब आइसक्रीम पहुंची तो यह पिघल चुकी थी। महुआ मोइत्रा की शिकायत पर स्विगी ने जवाब देते हुए उनका ऑर्डर नंबर मांगा।
स्विगी की तरफ से कहा गया, हलो महुआ, यह जानकर बहुत दुख हुआ कि आपको ऑर्डर के संबंध में परेशानी का सामना करना पड़ा है। कृपया अपना ऑर्डर नंबर शेयर कीजिए। हम जल्द मदद करेंगे। वहीं सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर बहस चलने लगी। कई लोग अलग-अलग ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स की तुलना करने लगे।
महुआ मोइत्रा के इस पोस्ट पर रुचिता नाम की एक यूजर जोमैटो की बुराई करने लगी। उन्होंने कहा कि जोमैटो को स्विगी से भी बुरा है। जोमैटो का तो कोई कस्टमर सपोर्ट भी नहीं है। मैंने जोमैटो से खाना ऑर्डर किया और यह डिलीवर ही नहीं हुआ। मैं मेल करती रही और 15 घंटे बाद उधर से फोन आया। इसपर जोमैटो ने रिप्लाई करते हए कहा कि, हम आपके लिए उपलब्ध हैं। क्या आप अपना रजिस्टर्ड नंबर शेयर कर सकती हैं। हम आपसे संपर्क करेंगे और आपकी शिकायत का समाधान करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।