Police arrested Florida couple after they were caught sexual activity on top of grave historic cemetery कब्रिस्तान के पास खड़ी की गाड़ी, कब्र पर जाकर करने लगे सेक्स; प्रेमी जोड़ा गिरफ्तार, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ Police arrested Florida couple after they were caught sexual activity on top of grave historic cemetery

कब्रिस्तान के पास खड़ी की गाड़ी, कब्र पर जाकर करने लगे सेक्स; प्रेमी जोड़ा गिरफ्तार

  • रिपोर्ट के मुताबिक, कार से मेथामफेटामाइन, जैनैक्स और ऑक्सीकोडोन जैसी दवाएं मिलीं। इसके बाद वेगमैन को ड्रग्स के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि ब्राउन को अस्पताल ले जाया गया। उसके पैर में चोट लगी हुई थी।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
कब्रिस्तान के पास खड़ी की गाड़ी, कब्र पर जाकर करने लगे सेक्स; प्रेमी जोड़ा गिरफ्तार

अमेरिका के फ्लोरिडा में एक जोड़े को कब्रिस्तान के अंदर सेक्स करते पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि कब्र के ऊपर यौन गतिविधि में संलिप्त पाए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी कार से मेथामफेटामाइन और दूसरी प्रिस्क्रिप्शन ड्रग्स भी मिली हैं। कपल की पहचान 38 वर्षीय जोसेफ ल्यूक ब्राउन और 46 वर्षीय स्टेफनी वेगमैन के तौर पर हुई। दोनों वेबस्टर के रहने वाले हैं। कब्रिस्तान के बंद पड़े गेट के पास उन्होंने अपनी कार खड़ी की और पीछे के एकांत इलाके में चले गए। यह घटना 26 मार्च की है जब पुलिस की उन पर नजर पड़ी और ऐक्शन लिया गया।

ये भी पढ़ें:मेरे बच्चे ने पापा को खा लिया; नाना की अस्थियां बनी बेटे का नाश्ता, सदमे में मां
ये भी पढ़ें:तेज रफ्तार ट्रेन से घबराया मालिक, आफत में डाली डरे-सहमे कुत्ते की जान; VIDEO

रिपोर्ट के मुताबिक, कार से मेथामफेटामाइन, जैनैक्स और ऑक्सीकोडोन जैसी दवाएं मिलीं। इसके बाद वेगमैन को ड्रग्स के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि ब्राउन को अस्पताल ले जाया गया। उसके पैर में चोट लगी हुई थी जिसे ठीक करने के लिए दवा दी गई। ब्राउन और वैगमैन से पूरे मामले को लेकर पूछताछ जारी है। पुलिस की टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर उन्हें ऐसी हकत क्यों की। कब्रिस्तान आकर उन्होंने शारीरिक संबंध बनाने का फैसला क्यों लिया। फिलहाल, ड्रग्स मामले को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है और आगे का ऐक्शन लिया जाएगा।

भारतीय मूल के कैथोलिक पादरी की हत्या

दूसरी ओर, यूएस में कंसास के सेनेका शहर में एक भारतीय मूल के कैथोलिक पादरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। चर्च के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कंसास में कंसास सिटी के आर्चडायोसिस के आर्कबिशप जोसेफ नौमन ने गुरुवार को सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर एक पोस्ट में यहा जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'मैं फादर अरुल कारासला की मृत्यु की दुखद खबर साझा करते हुए बहुत दुखी हूं, जिनकी आज गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हिंसक कृत्य ने हमसे हमारे एक प्रिय पादरी, नेता और मित्र को छीन लिया।' चर्च की वेबसाइट पर उनके प्रोफाइल के अनुसार, कारासला 2011 से सेनेका स्थित सेंट पीटर एंड पॉल कैथोलिक चर्च में पादरी थे। उन्हें 1994 में अपने गृह देश भारत में पादरी नियुक्त किया गया था और वह 2004 से कंसास में सेवा कर रहे थे। वह 2011 में अमेरिकी नागरिक बन गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।