पतली, 2000 के बाद पैदा हुई हो; करोड़ों कमाने वाले प्रोफेसर की प्रेमिका के लिए अनोखीं डिमांड
- चीन के एक प्रोफेसर ने अपनी गर्लफ्रेंड बनाने के लिए कुछ शर्ते रखी हैं। उसकी इन शर्तों के बाद ऑनलाइन बहस शुरू हो गई है। कई लोग प्रोफेसर का समर्थन कर रहे हैं तो कई लोग इसके लिए उसे लताड़ लगा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। इनमें से कई बातों से लोगों को आनंद आता है तो कई बातें उन्हें आश्चर्य में डाल देती हैं। ऐसी ही एक कहानी चीनी प्रोफेसर की है जो कि अब वायरल हो रही है। दरअसल, 35 साल के इस प्रोफेसर ने अपनी गर्लफ्रेंड बनाने के लिए जो मांगे रखी हैं उस पर कई लोगों ने आपत्ति जताई है। कई लोग उनके दृष्टिकोण की तुलना शाही उपपत्नी चुनने की प्रक्रिया से कर रहे हैं।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक झेजियांग यूनिवर्सिटी के एक एसोसिएट प्रोफेसर लो ने कथित तौर पर इस महीने की शुरुआत में एक मैचमैकिंग चैट रूम में गर्लफ्रेंड को लेकर अपनी प्राथमिकताओं को लिखा था। अपनी इस पोस्ट में लो ने अपने बारे में लिखा कि उनकी उग्र 35 साल है, उनका वजन करीब 70 किलो है और उनकी लंबाई 175 सेंमी है। अपनी इनकम के बारे में बात करते हुए लो ने कहा कि उनको विश्वविद्यालय से करीब 1 मिलियन युआन मिलते हैं। इतना ही नहीं लो ने लिखा कि वह झेजियांग के एक संपन्न परिवार की एकमात्र संतान हैं।
अपने लिए आदर्श साथी के बारे में लो ने लिखा कि उनकी गर्लफ्रेंड का जन्म 2000 के बाद होना चाहिए। इसकी वजह यह है कि वह चाहते हैं कि उनकी गर्लफ्रेंड उनसे कम से कम एक दशक छोटी हो। उसकी लंबाई 165 से 171 सेंमी के बीच की होनी चाहिए। लो ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि वह चाहते हैं कि उनकी होने वाली गर्लफ्रेंड पतली और अच्छी छवि वाली हो।
केवल शारीरिक बनावट ही नहीं बल्कि लू ने पढ़ाई लिखाई के बारे में भी लिखा। लू ने लिखा कि उनकी होने वाली प्रेमिका के पास में चीन के नौ सबसे अच्छे विश्वविद्यालय में से किसी एक की डिग्री होनी चाहिए। लू ने लिखा, “मैं उन विदेशी संस्थानों से स्नातक करने वालों पर भी विचार करूँगा जो अपनी विशेष परिस्थितियों के आधार पर वैश्विक स्तर पर शीर्ष 20 में स्थान पाते हैं।”
प्रोफेसर की इन मांगों के बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहस शुरू हो गई। यूनिवर्सिटी ने अपने आप को इससे अलग करते हुए बयान जारी कर दिया।
लो की इस पोस्ट पर लोगों ने अपने-अपने हिसाब से कमेंट किए। कई लोगों ने अपनी प्रेमिका के लिए लो के मानक निर्धारित करने के अधिकार का समर्थन किया तो कई लोगों ने उसके दृष्टिकोण की आलोचना की।
एक यूजर ने लिखा कि इस आदमी के साथ क्या गलत है। वह पढ़ाई में अच्छा है। वह अमीर है। दिखने में सही है तो ऐसे में अगर वह अपनी प्रेमिका को लेकर चयनात्मक हो रहा है तो इसमें गलत क्या है। दूसरी ओर एक यूजर ने लिखा कि यह एक पढ़े लिखे व्यक्ति के मुंह से सुनना कितना अजीब है। प्यार को ऐसे मान रहा है जैसे एक व्यापारिक लेनदेन हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।