Weather Forecast: लो आ गई खुशखबरी, उत्तर भारत में गर्मी से मिलेगी राहत; पढ़ें मौसम अपडेट्स
- Weather Forecast Update: उत्तर पश्चिम ओर मध्य भारत के राज्यों में अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में दो से पांच डिग्री तक की कमी आएगी। यानी कि उत्तर भारत समेत अन्य इलाकों में गर्मी में कमी आएगी।

Weather Forecast 27 March: उत्तर भारत में काफी तेज गर्मी पड़नी शुरू हो गई है। राजधानी दिल्ली में तो इस सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया, जहां पारा 40 डिग्री को पार कर गया। हालांकि, अब खुशखबरी सामने आई है। दो से तीन दिनों में भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलने वाली है। उत्तर पश्चिम ओर मध्य भारत के राज्यों में अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में दो से पांच डिग्री तक की कमी आएगी। यानी कि उत्तर भारत समेत अन्य इलाकों में गर्मी में कमी आएगी।
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो तमिलनाडु में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई। जम्मू कश्मीर, लद्दाख में तेज हवाएं चलीं। इसके अलावा, कई राज्यों में बारिश, आंधी तूफान व बिजली कड़कने की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में 27 मार्च को भारी बारिश, आंधी तूफान व बिजली कड़कने का अलर्ट है।
अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 28 व 29 मार्च को बारिश होगी और आंधी आएगी। पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ में 27 व 28 मार्च को 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। पश्चिमी राजस्थान में 27 और 28 मार्च को 30 किलोमीटर की स्पीड से धूल भरी आंधी चलने का अलर्ट है। इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश में 28 व 29 मार्च को तेज बरसात होगी।
दक्षिण भारत के राज्यों की बात करें तो मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी इंटीरियर कर्नाटक में 29 और 30 मार्च, कोंकण और गोवा में 29 मार्च, मराठवाड़ा में 30 मार्च, केरल, माहे, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 27-31 मार्च, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, यनम में 27, 30 और 31 मार्चक बारिश का अलर्ट है। ओडिशा में 28-30 मार्च के दौरान हीटवेव चलने वाली है, जबकि तटीय आंध्र प्रदेश, यनम में 28 व 29 मार्च, गुजरात के तटीय इलाकों में 29-31 मार्च के बीच हॉट एंड ह्यमिड वेदर रहेगा।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।