बेकाबू पिकअप चाय दुकान में घुसी, दो की मौत, दो घायल
जयनगर के कोरहिया गांव में देर रात एक बेकाबू पिकअप चाय दुकान में घुस गई। इस हादसे में मो. सफीक और मो. तस्लीम की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया...
जयनगर। जयनगर के कोरहिया गांव में सोमवार देर रात बेकाबू पिकअप चाय दुकान में घुस गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोगों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। कोरहिया निवासी मो. सफीक (55 वर्ष) की मौत इलाज के लिए ले जाने के क्रम में हो गयी, जबकि मो. तस्लीम (65 वर्ष) की मौत मधुबनी के एक निजी अस्पताल में हो गयी। हादसे में घायल मो.जफीर (63 वर्ष) और मो. हुसैनी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पिकअप जब्त कर लिया है। पिकअप चालक मो. छोटू को गिरफ्तार कर लिया गया है। ड्राइवर छोटू के भतीजे मो. अतीक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद से कोरहिया में मातम छाया हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस के अनुसार, ड्राइवर छोटू अपने भतीजे को गाड़ी चलाना सिखा रहा था। इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर चाय दुकान में घुस गयी। ग्रामीणों ने बताया कि कोरहिया इस्लामिया चौक बांध स्थित चाय दुकान पर कुछ लोग बैठे थे। इसी क्रम में जयनगर की ओर से आ रही पिकअप चाय दुकान में घुस गयी। इसके बाद अफरातफरी मच गई। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मृतक सफीक के पुत्र असलम के बयान पर ड्राइवर व उसके भतीजे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।