पत्रकारिता एवं जनसंचार संकाय के छात्रों ने किया झारखंड इमेजिंग एक्सपो का दौरा
उषा मार्टिन विवि के पत्रकारिता एवं जनसंचार संकाय के प्रशिक्षुओं ने रांची में झारखंड इमेजिंग एक्सपो का दौरा किया। छात्रों ने रिपोर्टिंग की, न्यूज पैकेज तैयार किए और विशेषज्ञों का साक्षात्कार लिया।...

अनगड़ा, प्रतिनिधि। उषा मार्टिन विवि के पत्रकारिता एवं जनसंचार संकाय के प्रशिक्षुओं ने रांची में आयोजित पांचवें झारखंड इमेजिंग एक्सपो का एजुकेशनल टूर किया। इसका आयोजन झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन (सेंट्रल) ने किया। इस दौरान छात्रों ने एक्सपो की रिपोर्टिंग की और न्यूज पैकेज तैयार किया। प्रतिभागियों, विक्रेताओं और विशेषज्ञों का साक्षात्कार लिया और रिपोर्टिंग, वीडियो प्रोडक्शन तथा संपादन के क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया। एक्सपो में फोटोग्राफी और प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के नवीनतम नवाचारों को प्रदर्शित किया गया। छात्रों को पेशेवर कैमरों, लेंसों और अन्य फोटोग्राफी उपकरणों को देखा। प्रिंटिंग की आधुनिक तकनीकों और उपकरणों-जैसे फोटो लैब सॉल्यूशंस, बड़े आकार के प्रिंटर और इंस्टेंट प्रिंट टेक्नोलॉजी की जानकारी ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।