cji collegium send fice advocates name for judge in calcutta high court पांच वकील बनेंगे कलकत्ता हाई कोर्ट के जज, SC ने दी मंजूरी; देख लीजिए लिस्ट, West-bengal Hindi News - Hindustan
Hindi Newsपश्चिम बंगाल न्यूज़cji collegium send fice advocates name for judge in calcutta high court

पांच वकील बनेंगे कलकत्ता हाई कोर्ट के जज, SC ने दी मंजूरी; देख लीजिए लिस्ट

  • सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने कलकत्ता हाई कोर्ट में नियुक्ति के लिए पांच अधिवक्ताओं के नामों की सिफारिश की है। कानून मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद इनकी नियुक्ति की जाएगी।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 Feb 2025 04:20 PM
share Share
Follow Us on
पांच वकील बनेंगे कलकत्ता हाई कोर्ट के जज, SC ने दी मंजूरी; देख लीजिए लिस्ट

सीजेआई संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने कलकत्ता हाई कोर्ट में पांच वकीलों को जज नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कॉलेजियम ने 25 फरवरी को हुई बैठक में अधिवक्ताओं स्मिता दास डे, रीतोब्रतो कुमार मित्रा, मोहम्मद तलय मसूद सिद्दीकी, कृष्णराज ठाकर और ओम नारायण राय के नामों को मंजूरी दी। कलकत्ता उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के पदों की स्वीकृत संख्या 72 है, लेकिन फिलहाल 43 न्यायाधीश हैं।

कलकत्ता हाई कोर्ट में 28 जजों की अब भी कमी है। जजों की संख्या कम होने की वजह से लंबित मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही थी। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट में तीन और मद्रास हाई कोर्ट में चारजज नियुक्त करने की सिफारिश की थी। वहीं पटना हाई कोर्ट के लिए भी पांच जजों के नाम पर मुहर लगाई गई थी। सुप्रीम कोर्ट हाई कोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए लगातार सिफारिशें कर रहा है जिससे कि कोर्ट पर प़ड़ने वाले दबाव को कम किया जा सके।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के बाद अब इन प्रस्तावों को केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा। केंद्र जिन नामों को मंजूरी देगा उनकी नियुक्ति हाई कोर्ट में की जाएगी। वहीं अगर केंद्र सरकार किसी नाम पर संदेह जताती है तो कॉलेजियम को पुनर्विचार करना होगा। कॉलेजियम के द्वारा दी गई लिस्ट को अंतिम मंजूरी कानून मंत्रालय देगा। इसके बाद इन नियुक्तियों की आधिकारिक अधिसूचना जारी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।