Happy Vat Savitri Vrat Wishes in Hindi 11 Messages Photos Vat Savitri Vrat 2025 Wishes Shayari Status Quotes Greetings Happy Vat Savitri Vrat Wishes: वट सावित्री पर 11 शुभकामनाओं, मैसेज व फोटो से दें वट सावित्री व्रत की बधाई, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Vat Savitri Vrat Wishes in Hindi 11 Messages Photos Vat Savitri Vrat 2025 Wishes Shayari Status Quotes Greetings

Happy Vat Savitri Vrat Wishes: वट सावित्री पर 11 शुभकामनाओं, मैसेज व फोटो से दें वट सावित्री व्रत की बधाई

Vat Savitri Vrat Wishes in Hindi : 2025 में 26 मई को वट सावित्री व्रत का त्योहार बड़े धूम-धाम से मनाया जाएगा। इस दिन महिलायें बरगद के पेड़ की पूजा कर अपने पति की लंबी आयु व अच्छे स्वास्थ्य की कामना करेंगी।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 25 May 2025 09:14 PM
share Share
Follow Us on
Happy Vat Savitri Vrat Wishes: वट सावित्री पर 11 शुभकामनाओं, मैसेज व फोटो से दें वट सावित्री व्रत की बधाई

Happy Vat Savitri Vrat Wishes in Hindi: इस साल सोमवार के दिन वट सावित्री का व्रत रखा जाएगा। महिलायें बरगद के पेड़ की पूजा कर अपने पति की लंबी आयु व अच्छे स्वास्थ्य की कामना करेंगी। ऐसे में वट सावित्री व्रत के पावन दिन पर पति-पत्नी एक दूसरे के दिन को स्पेशल बनाने के लिए शेयर करें ये शुभकामनाएं-

वट सावित्री पर 11 शुभकामनाओं, मैसेज व फोटो से दें वट सावित्री व्रत की बधाई

एक फेरा स्वास्थ्य के लिए,

एक फेरा प्रेम के लिए,

एक फेरा दीर्घायु के लिए,

एक फेरा आपके और मेरे,

अटूट सुंदर संबंध के लिए।

वट सावित्री व्रत की बधाई

ये भी पढ़ें:वट सावित्री व्रत: 11:51 बजे से शुरू अभिजित मुहूर्त, जाने पूजा के चौघड़िया मुहूर्त
ये भी पढ़ें:वट सावित्री व्रत पर शुभ योग, जानें पूजा करने का आसान तरीका

सुख-दुख में हम तुम,

हर पल साथ निभाएंगे,

एक जन्म नहीं सातों जन्म,

हम पति-पत्नी बन आएंगे।

वट सावित्री की शुभकामनाएं

बिना खाए पिए व्रत करना,

प्रेम की अटूट परिभाषा है,

हम यूं ही प्रेम बंधन में बंधे रहें,

मेरे दिल की बस यही आशा है।

वट सावित्री की शुभकामनाएं

आपका साथ मुझे जीवनभर मिले,

हर सुख-दुख में आप सदा मेरे संग रहें।

वट सावित्री की शुभकामनाएं

जोड़ी तेरी मेरी कभी ना टूटे

हम तुम कभी एक दूजे से ना रूठें

हम दोनों सात जन्मों तक साथ निभाएंगे

हर पल मिलकर खुशियां मनाएंगे

वट सावित्री व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं...

आज मुझे आपका खास इतंजार है,

ये दिन है वट सावित्री व्रत का,

आपकी लंबी उम्र की मुझे दरकार है।

वट सावित्री की हार्दिक शुभकामनाएं

बस एक ख्वाहिश के साथ

लंबी हो उम्र आपकी

और हर जन्म में मिले

हमें एक दूजे का साथ

वट सावित्री की शुभकामनाएं

सुहाग बना रहे तुम्‍हारा

यही कामना है हमारी

तुम्‍हारी जोड़ी सदा बनी रहे

तुम्‍हें लग जाए दुआ सारी

वट सावित्री व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं

मांगा है पति की लंबी आयु का वरदान

चाहा है सातों जन्‍म साथ तुम्‍हारा

सदा सुहागन रहूं मैं प्रियतम

पाऊं ऐसे ही साथ तुम्‍हारा

वट सावित्री व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें:टैरो राशिफल: 12 राशियों के लिए 26 मई-1 जून का समय कैसा रहेगा?
ये भी पढ़ें:Rashifal: 26 मई को मेष राशि से लेकर मीन राशि का दिन कैसा रहेगा? पढें राशिफल

व्रत रख रही हूं इस कामना के साथ

लंबी उम्र हो तुम्‍हारी प्रियतम

हर जन्म मिले बस तुम्‍हारा ही साथ

हम यूं ही प्रेम बंधन में बंधे रहें

वट सावित्री की शुभकामनाएं

माथे की बिंदिया चमकती रहे,

हाथों में चूड़ियां खनकती रहे,

पैरों की पायल छनकती रहे,

पिया संग प्रेम बेला सजती रहे।

वट सावित्री की शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें:केतु-मंगल विराजेंगे सिंह राशि में, 7 जून से इन राशियों को रहना होगा सावधान
ये भी पढ़ें:अंक राशिफल: 26 मई से 1 जून तक का समय 1-9 मूलांक के लिए कैसा रहेगा?
जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!