Rahu Gochar: मई में राहु का कुंभ गोचर, इन 3 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन
- Rahu Transit 2025: राहु मई में शनि की कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। राहु के कुंभ राशि में आने से कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं।

Rahu Transit 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में राहु को पापी व छाया ग्रह माना गया है। राहु हमेशा उलटी चाल चलता है और किसी भी राशि में करीब 18 महीने तक विराजमान रहता है। राहु इस समय गुरु की मीन राशि में गोचर कर रहे हैं और 18 मई को शनि के स्वामित्व वाली कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। राहु के कुंभ राशि में आने से कुछ राशियों नौकरी, व्यवसाय व पारिवारिक जीवन में लाभ मिलेगा। जानें राहु का गोचर किन राशियों को दिलाएगा लाभ-
1. मेष राशि- मेष राशि वालों के लिए राहु का कुंभ गोचर अनुकूल रहने वाला है। राहु मेष राशि के 11वें भाव में गोचर करेंगे। राहु के प्रभाव से करियर में अच्छे अवसरों की प्राप्ति होगी। नौकरी में प्रमोशन के साथ आय में वृद्धि मिल सकती है। सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी। परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे। आर्थिक रूप से स्थिति सुदृढ़ होगी।
2. कन्या राशि- राहु कन्या राशि के छठे भाव में गोचर करेंगे। कन्या राशि वालों की राहु गोचर के प्रभाव से कार्यों की विघ्न-बाधा खत्म होगी। नौकरी करने वाले जातकों को उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। सेहत में सुधार होगा। निवेश का अच्छा रिटर्न प्राप्त होगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। भाग्य का साथ मिलेगा। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी।
3. धनु राशि- धनु राशि वालों के लिए राहु का गोचर अनुकूल रहने वाला है। राहु धनु राशि के तीसरे भाव में गोचर करेंगे। यात्रा में लाभ होगा। परिवार की आंतरिक अनबन खत्म होगी। काम में अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा। कलीग के सहयोग से किसी महत्वपूर्ण टास्क में सफलता हासिल करेंगे। कार्यस्थल पर उन्नति के द्वार खुलेंगे। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।