Honda ranked second in March 2025 and FY 2025 in two wheeler sales, check all details बहुत कम अंतर से बचा हीरो का ताज! वरना बाजी मार ले जाती ये कंपनी; देश से लेकर विदेश तक इसकी बंपर डिमांड, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Honda ranked second in March 2025 and FY 2025 in two wheeler sales, check all details

बहुत कम अंतर से बचा हीरो का ताज! वरना बाजी मार ले जाती ये कंपनी; देश से लेकर विदेश तक इसकी बंपर डिमांड

देश से लेकर विदेश तक होंडा के टू-व्हीलर्स का बोलबाला है। होंडा की बाइक और स्कूटर की डिमांड इतनी ज्यादा है कि हीरो बहुत कम अंतर से ही अपना ताज बचा पाई है, वरना होंडा बाजी मार लेती। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 3 April 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
बहुत कम अंतर से बचा हीरो का ताज! वरना बाजी मार ले जाती ये कंपनी; देश से लेकर विदेश तक इसकी बंपर डिमांड

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने मार्च 2025 में कुल 4,27,448 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो मार्च 2024 में बेची गई 3,86,455 यूनिट्स की तुलना में 10.61% की सालाना वृद्धि है। यह वृद्धि मुख्य रूप से घरेलू बाजार की मजबूत डिमांड के कारण हुई। हालांकि, एक्सपोर्ट में गिरावट देखी गई। होंडा ने घरेलू बाजार में 4,01,411 यूनिट्स बेचीं, जो मार्च 2024 में 3,58,151 यूनिट्स की तुलना में 12.08% की बढ़ोतरी है। महीने-दर-महीने (MoM) बिक्री में भी 4.56% की वृद्धि हुई, क्योंकि फरवरी 2025 में कंपनी ने 3,83,918 यूनिट्स बेची थीं।

ये भी पढ़ें:भारतीयों ने जमकर खरीदीं मारुति की ये 7 कार, सभी FY25 की टॉप-10 में शाामिल

एक्सपोर्ट की बात करें तो इसमें 8.01% की गिरावट दर्ज की गई, जहां मार्च 2024 में 28,304 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुई थीं, वहीं मार्च 2025 में यह संख्या घटकर 26,037 यूनिट्स रह गई। फरवरी 2025 में एक्सपोर्ट 38,531 यूनिट्स था, जिससे मार्च में इसमें 32.43% की तेज गिरावट आई।

FY 2025 में होंडा की बिक्री

होंडा ने FY 2024-25 को शानदार प्रदर्शन के साथ खत्म किया, सालाना बिक्री में 19.16% की वृद्धि दर्ज की। पूरे फाइनेंशियल ईयर में होंडा ने 58,31,104 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल 48,93,522 यूनिट्स थी। यानी कंपनी ने 9,37,582 यूनिट्स की अतिरिक्त बिक्री की।

घरेलू बाजार में होंडा ने 53,26,092 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल के 45,30,196 यूनिट्स की तुलना में 17.57% ज्यादा है। इसकी वजह एक्टिवा, शाइन 125 और यूनिकॉर्न जैसी लोकप्रिय बाइक्स और स्कूटर्स की डिमांड रही।

होंडा का एक्सपोर्ट बिजनेस भी जबरदस्त बढ़ा, कंपनी ने FY 2025 में 5,05,012 यूनिट्स एक्सपोर्ट कीं, जो FY 2024 के 3,63,326 यूनिट्स की तुलना में 39% ज्यादा है।

हीरो ने होंडा से बनाई बढ़त

हालांकि, होंडा की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई, लेकिन वह हीरो मोटोकॉर्प को पीछे नहीं छोड़ पाई। होंडा ने 58.31 लाख यूनिट्स बेचीं, जबकि हीरो ने 58.99 लाख यूनिट्स की बिक्री के साथ नंबर-1 पोजीशन बरकरार रखी।

ये भी पढ़ें:भारतीयों ने जमकर खरीदीं मारुति की ये 7 कार, सभी FY25 की टॉप-10 में शाामिल

जहां होंडा ने एक्सपोर्ट में हीरो से दोगुनी बिक्री की (5.05 लाख बनाम 2.87 लाख यूनिट्स), वहीं हीरो ने घरेलू बाजार में अधिक बिक्री कर लीड हासिल की। होंडा की इस बढ़ती रफ्तार को देखकर यह साफ है कि आने वाले समय में हीरो और होंडा के बीच मुकाबला और रोमांचक होने वाला है!

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।