₹6.79 लाख में भारत की पहली 5-स्टार सेफ्टी रेटेड टैक्सी कार लॉन्च, 33km का माइलेज; 6 एयरबैग समेत कई गजब सेफ्टी फीचर्स
भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) डिजायर टूर-S (Maruti Dzire Tour S) लॉन्च हो गई है। यह भारत की पहली 5-स्टार सेफ्टी रेटेड टैक्सी है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने आखिरकार भारतीय टैक्सी ऑपरेटर्स की फेवरेट डिजायर टूर S (Dzire Tour S) की चौथी जनरेशन को लॉन्च कर दिया है। इस बार यह सिर्फ एक नई कार नहीं, बल्कि भारत की पहली 5-स्टार BNCAP सेफ्टी रेटेड टैक्सी भी बन गई है। ये कार 6 एयरबैग समेत कई गजब सेफ्टी फीचर्स से लैस है। आइए जरा विस्तार से इस टैक्सी कार की खासियत जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Maruti Suzuki Dzire
₹ 6.79 - 10.14 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Honda Amaze
₹ 8.1 - 11.2 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hyundai Aura
₹ 6.54 - 9.11 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Tigor
₹ 6 - 9.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra BE 6
₹ 18.9 - 26.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 23.09 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
कितनी है कीमत?
मारुति डिजायर टूर S (Dzire Tour S) के पेट्रोल वैरिएंट (Petrol Variant) की कीमत 6.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, इसके CNG वैरिएंट की कीमत 7.74 लाख रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं। यह नई डिजायर टूर S (Dzire Tour S) न केवल सुरक्षित है, बल्कि ज्यादा किफायती और भरोसेमंद भी है।
डिजाइन और एक्सटीरियर
अगर आप पहले से डिजायर (Dzire) LXI वैरिएंट को जानते हैं, तो नई Tour S भी आपको उसी जैसी लगेगी। इसके कुछ प्रमुख हाईलाइट्स में ब्लैक्ड-आउट हॉरिजॉन्टल ग्रिल है, जिसके बीच में सुजुकी का लोगो मिलता है। इसके अलावा इसमें प्रोजेक्टर हलोजन हेडलाइट्स (LED DRL नहीं मिलते), ब्लैक डोर हैंडल और ORVMs, 14-इंच सिल्वर स्टील व्हील्स, शार्क फिन एंटेना और LED टेललाइट्स और बूट लिड पर ‘Tour S’ बैजिंग मिलती है।
कलर ऑप्शन
इसके कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें आर्कटिक व्हाइट (Arctic White), स्प्लेंडिड सिल्वर (Splendid Silver) और ब्लूईश ब्लैक (Bluish Black) जैसे ऑप्शन मिलते हैं।
इंटीरियर में मिलेंगे कई जरूरी फीचर्स
नई Dzire Tour S का इंटीरियर LXI बेस वेरिएंट जैसा ही रखा गया है, लेकिन इसमें कुछ बेहतरीन फीचर्स जोड़े गए हैं। जैसे कि इसमें मैनुअल AC, ऑल 4 पावर विंडो, कीलेस एंट्री और एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट मिलता है। इसमें इन्फोटेनमेंट सिस्टम नहीं दिया गया है।
भारत की पहली 5-स्टार BNCAP टैक्सी
इस कार की सबसे बड़ी खासियत इसकी सेफ्टी है। Dzire Tour S को Bharat NCAP (BNCAP) में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जो इसे भारत की सबसे सुरक्षित टैक्सी बना देती है। इसके सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग्स (ड्राइवर, पैसेंजर, साइड और कर्टेन एयरबैग्स), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल होल्ड असिस्ट ABS एंड EBD के साथ ब्रेक असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर और स्पीड वार्निंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावर और माइलेज – पेट्रोल vs CNG
डिजायर टूर S दो इंजन ऑप्शन पेट्रोल और CNG में आती है। पेट्रोल वैरिएंट में 1.2-लीटर इंजन दिया गया है, जो 82 PS की पावर और 112 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसके माइलेज की बात करें तो इसका माइलेज 24.69 kmpl का है। इसकी टॉप स्पीड 80 kmph (सेफ्टी कारणों से लिमिटेड) रखी गई है।
वहीं, CNG वैरिएंट की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर CNG इंजन दिया गया है, जो 70 PS की पावर और 102 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसका माइलेज 33.73 km/kg का है।
बुकिंग और डिलीवरी स्टेटस
नई Dzire Tour S की बुकिंग्स भारत भर में शुरू हो चुकी हैं और कंपनी ने डिलीवरी के लिए भी हरी झंडी दे दी है। अगर आप एक सेफ, स्टाइलिश और फ्यूल-एफिशिएंट टैक्सी चाहते हैं, तो Dzire Tour S आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।