Kia Carens petrol variants in more demand than diesel, check all details डीजल छोड़ इस 7-सीटर कार के पेट्रोल वैरिएंट पर टूटे लोग, डिमांड ऐसी कि सबको यही चाहिए; 58% ग्राहकों ने चुना ये वैरिएंट, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia Carens petrol variants in more demand than diesel, check all details

डीजल छोड़ इस 7-सीटर कार के पेट्रोल वैरिएंट पर टूटे लोग, डिमांड ऐसी कि सबको यही चाहिए; 58% ग्राहकों ने चुना ये वैरिएंट

7-सीटर कार किआ कैरेंस के डीजल वैरिएंट को छोड़कर लोग इसके पेट्रोल वैरिएंट को खरीद रहे हैं। इसकी डिमांड ऐसी कि 58% ग्राहकों ने इसके पेट्रोल वैरिएंट को चुना है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 11 March 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
डीजल छोड़ इस 7-सीटर कार के पेट्रोल वैरिएंट पर टूटे लोग, डिमांड ऐसी कि सबको यही चाहिए; 58% ग्राहकों ने चुना ये वैरिएंट

किआ इंडिया (Kia India) ने हाल ही में घोषणा की है कि उन्होंने भारतीय बाजार में 2 लाख से ज्यादा कैरेंस एमपीवी (Carens MPV) बेची है। इस MPV को लॉन्च हुए तीन साल हो चुके हैं और अब कंपनी ने खुलासा किया है कि पेट्रोल इंजन की डिमांड डीजल इंजन से कहीं ज्यादा है। आंकड़ों के मुताबिक करीब 58% ग्राहक पेट्रोल इंजन को पसंद कर रहे हैं। आइए जरा विस्तार सेइसकी वजह और बाकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:मार्केट में जल्द आ रही मारुति, टाटा, किआ की ये 3 धांसू इलेक्ट्रिक SUV

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Kia Carens

Kia Carens

₹ 10.52 - 19.94 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Toyota Rumion

Toyota Rumion

₹ 10.44 - 13.73 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki XL6

Maruti Suzuki XL6

₹ 11.61 - 14.77 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Skoda Kushaq

Skoda Kushaq

₹ 10.99 - 19.11 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hyundai Creta

Hyundai Creta

₹ 11.11 - 20.42 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

किआ कैरेंस के पेट्रोल वैरिएंट में क्या खास?

किआ कैरेंस (Kia Carens) में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इनमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 113 bhp की पावर और 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलता है।

वहीं, दूसरा 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 158 bhp की पावर और 253 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें मिलने वाले ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। टर्बो पेट्रोल इंजन की शानदार परफॉर्मेंस और स्मूद ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के चलते यह वैरिएंट ज्यादा पॉपुलर हो रहा है।

किआ कैरेंस के डीजल इंजन का हाल

किआ कैरेंस (Kia Carens) में 1.5-लीटर डीजल इंजन भी आता है, जो 115 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।

हालांकि, डीजल की तुलना में पेट्रोल इंजन की बिक्री ज्यादा हो रही है, क्योंकि कई शहरों में डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगने की संभावना है और पेट्रोल इंजन ज्यादा स्मूद और फ्यूल एफिशिएंट साबित हो रहे हैं।

ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और सनरूफ की बढ़ती डिमांड

32% ग्राहकों ने ऑटोमैटिक या iMT ट्रांसमिशन चुना, जिससे साफ है कि ट्रैफिक बढ़ने के कारण लोग अब मैनुअल गियरबॉक्स की झंझट से बचना चाहते हैं। 28% ग्राहकों ने सनरूफ वैरिएंट लिया, जो भारतीय बाजार में तेजी से पॉपुलर हो रहा है। वहीं, 95% ग्राहक 7-सीटर मॉडल खरीद रहे हैं, जिससे साबित होता है कि यह गाड़ी असली फैमिली कार है।

किआ कैरेंस के रायवल कौन-कौन से हैं?

भारतीय बाजार में किआ कैरेंस का मुकाबला टोयोटा रुमियन (Toyota Rumion), मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga), मारुति सुजुकी XL6 (Maruti Suzuki XL6), रेनो ट्राइबर (Renault Triber), टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross), मारुति इनविक्टो (Maruti Invicto), टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) (प्रीमियम सेगमेंट) से होता है।

किआ कैरेंस के वैरिएंट्स और कीमतें

किआ कैरेंस (Carens) 5 वैरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें प्रीमियम (Premium), प्रिस्टीज (Prestige), प्रीस्टीज प्लस (Prestige Plus), लग्जरी प्लस (Luxury Plus), एक्स-लाइन (X-Line) जैसे वैरिएंट शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:धूम मचाने आ रही नई मारुति वैगनआर, मिलेगा हाइब्रिड वाला माइलेज, कीमत ज्यादा नहीं

कीमत क्या है?

किआ कैरेंस के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 10.60 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 19.70 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।