मार्केट में जल्द आ रही मारुति, टाटा, किआ की ये 3 धांसू इलेक्ट्रिक SUV, 500 km से ज्यादा मिलेगा रेंज
मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई विटारा को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पहली बार शोकेस हुई इस ईवी ने काफी चर्चा बटोरी है।

भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई इलेक्ट्रिक एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी से लेकर टाटा तक आने वाले दोनों में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इनमें से कई कारों को शोकेस भी किया जा चुका है। आइए जानते हैं निकट भविष्य में भारतीय मार्केट में लॉन्च होने की तैयारी कर रही ऐसी ही 3 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में विस्तार से।
किआ EV6 फेसलिफ्ट
किआ ने नई दिल्ली में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में फेसलिफ्टेड EV6 क्रॉसओवर को अनवील किया था। बता दें कि अपडेटेड इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए भारत में डीलरशिप पर प्री-बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है। नई किआ EV6 में 84 kWh का नया बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज पर 494 किमी तक रेंज देने का दावा करती है। कीमतों का ऐलान भी जल्द किया जा सकता है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें
मारुति सुजुकी ई विटारा
मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई विटारा को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पहली बार शोकेस हुई इस इलेक्ट्रिक एसयूवी ने काफी चर्चा बटोरी है। बता दें कि ई विटारा दो बैटरी पैक के साथ आएगी जो सिंगल चार्ज पर 500 किमी से ज्यादा की रेंज ऑफर कर सकती है।
टाटा हैरियर ईवी
टाटा अपनी पॉपुलर एसयूवी हैरियर के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने टाटा हैरियर ईवी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस भी किया था। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हैरियर ईवी सिंगल चार्ज पर 500 किमी से ज्यादा की रेंज ऑफर कर सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।