हीट वेव वार्ड तैयारी, स्वास्थ्य अधिकारियों ने परखी व्यवस्थाएं
Hapur News - हापुड़ जनपद के स्वास्थ्य विभाग ने हीट वेव के खतरे को देखते हुए तैयारियाँ की हैं। जिला अस्पताल और सभी सीएचसी में मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाए गए हैं। सीएमओ ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को वार्डों की...

हापुड़। जनपद के स्वास्थ्य विभाग ने हीट वेव को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है। हीट वेव के मरीजों को भर्ती करने के लिए जिला अस्पताल और सभी सीएचसी में अलग वार्ड बना दिए गए हैं। वहीं, सीएमओ के आदेश पर सभी स्वास्थ्य अधिकारी वार्डों की व्यवस्थाएं परख रहे हैं। बढ़ती गर्मी में हीट वेव का खतरा बढ़ गया है। शासन ने भी जिले में तैयारियां दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद जिले के स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली हैं। यहां जिला अस्पताल हापुड़ और आठ सीएचसी में वार्ड बनाये गए हैं। वार्ड में हीट वेव के मरीज को बेहतर उपचार के प्रबंध रहेंगे। सीएमओ ने जिले के सभी डिप्टी सीएमओ को वार्डों की व्यवस्था समय समय पर जांचने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को भी डिप्टी सीएमओ ने जिला अस्पताल एवं धौलाना, सपनावत सीएचसी के हीट वेव वार्ड का निरीक्षण किया। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि हीट वेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। सभी सीएचसी और जिला अस्पताल में मरीजों को भर्ती करने के लिए बैड रिजर्व किए गए हैं। वार्ड में कूलर लगाये गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।