बीएसएल के आनंद राज टाटा क्रूसिबल कॉरपोरेट क्विज़ प्रतियोगिता के राष्ट्रीय सेमीफाइनल में चयनित
चित्र परिचय:11: राष्ट्रीय सेमीफाइनल में चयनित बीएसएल के आनंद राज।बीएसएल के आनंद राज टाटा क्रूसिबल कॉरपोरेट क्विज़ प्रतियोगिता के राष्ट्रीय सेमीफाइनल म

देश के कॉरपोरेट सेक्टर के लिए सबसे प्रतिष्ठित बिजनेस क्विज़ टाटा क्रूसिबल कॉरपोरेट क्विज़ का 21वां संस्करण के उड़ीसा क्लस्टर के फाइनल में बीएसएल के एजीएम आनंद राज ने जीत हासिल की है। इसके साथ ही आगामी 11 मई को मुंबई में आयोजित होने वाले प्रतियोगिता के नेशनल सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। ओडिशा क्लस्टर के फाइनल राउंड के लिए चयनित 12 प्रतिस्पर्धियों में बोकारो स्टील प्लांट से प्रबंधक (सतर्कता) सौम्या खाती, वरीय प्रबंधक राहुल पांडा और सहायक महाप्रबंधक आनंद राज शामिल थे। क्लस्टर फाइनल के बाद आनंद राज इस राउंड के चैंपियन बनें और राष्ट्रीय सेमीफाइनल के लिए चुने गए। जबकि बोकारो स्टील प्लांट से ही राहुल पांडा ओडिशा क्लस्टर के फाइनल राउंड के उपविजेता बने। नेशनल सेमीफाइनल में अन्य 11 क्लस्टर विजेता भी शामिल होंगे। जबकि आनंद राज वर्ष 2021 में टाटा क्रूसिबल कॉरपोरेट क्विज़ प्रतियोगिता के राष्ट्रीय चैम्पियन बने थे और इस उपलब्धि को हासिल करने वाले अब तक एकमात्र सेल के अधिकारी हैं। बोकारो स्टील प्लांट के शीर्ष प्रबंधन ने आनंद राज व राहुल पांडा को इस उपलब्धि पर बधाई दी। आनंद राज को टाटा क्रूसिबल कॉरपोरेट क्विज़ के आगामी राउंड में सफलता की शुभकामनाएं दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।