नियोजन की मांग को लेकर मृत कर्मचारी आश्रित संघ ने की बैठक
चित्र परिचय:10: टू टैंक गार्डेन में बैठक करते आश्रित संघ के सदस्य।नियोजन की मांग को लेकर मृत कर्मचारी आश्रित संघ ने की बैठकनियोजन की मांग को लेकर मृत

नियोजन की मांग को लेकर मृत कर्मचारी आश्रित संघ की बैठक बुधवार को टू टैंक गार्डेन में हुई। बैठक की अध्यक्षता सनी देवल व संचालन सकील अहमद ने की। सभी आश्रितों ने संकल्प लेते हुए बोकारो प्रबंधन को संघ की ओर से चार सूत्री मांग पत्र के साथ सौंपी थी। आश्रितों की मांग के प्रति सेल बोकारो प्रबंधन के अधिकारी अगर समय रहते आश्रितों की मांगो को जल्द से जल्द संघ के साथ अविलंब 4 सुत्री मांग पर बैठक नहीं करती है तो आने वाले समय में समस्त आश्रित परिवार के साथ बड़े स्तर पर आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगी। क्योंकि आंदोलन करने के लिए बीएसएल प्रबंधन आश्रितों को बाध्य कर रही है। उन्होंने कहा अगर आने वाले समय में औद्योगिक अशांति फैलती है व आश्रित परिवारो में घटना घटीत होती है तो सारी जिम्मेदारी सेल बोकारो प्रबंधन की होगी। बैठक में सलाम ,एहसान, माजी, सोहन माझी, शंभू कुमार, यमुना सिंह, मीणा, बासमती व माना शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।