प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
Hapur News - हापुड़ के एकेपी पीजी कॉलेज में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह के रूप में मनाई गई। तीसरे दिन संविधान निर्माण पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित हुई। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या और अन्य...

हापुड़। एकेपी पीजी कॉलेज हापुड़ में साहित्यिक सांस्कृतिक समिति, सुभद्रा कुमारी चौहान कल्चरल क्लब, एक्टिविटी क्लब, राजनीति विज्ञान विभाग में डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती उत्सव के रूप में मनाई जा रही है। बुधवार को तृतीय दिवस संविधान निर्माण की प्रक्रिया विषयाधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ डीआईओएस की प्रतिनिधि के रूप में पधारी डॉ.जया मिश्रा, महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.साधना तोमर और प्राध्यापिकाओं ने भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित कर किया। संयोजिका प्रो.अमिता शर्मा ने डा.जया मिश्रा और प्राचार्या प्रो.साधना तोमर को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। संचालिका प्रो.मनीला रोहतगी ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं को आमंत्रित किया। प्रो.वसुधा, प्रो.करुणा गुप्ता, प्रो.अपर्णा त्रिपाठी, डॉ. नीशू यादव, विनीता पारस, डॉ.रश्मि, डॉ.धनेश्वरी, दीपांशी, सोनिया, अलीशा, प्रो.अमिता शर्मा मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।