तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन को लेकर जैनामोड़ में माले की बैठक
तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन को लेकर जैनामोड़ में माले की बैठकतीन दिवसीय राज्य सम्मेलन को लेकर जैनामोड़ में माले की बैठकतीन दिवसीय राज्य सम्मेलन को लेकर जैन

कॉपोरेट लूट एवं निजीकरण के खिलाफ भाकपा माले की ओर से 7 वां झारखंड राज्य सम्मेलन बोकारो नगर सभागार में आयोजित किया जाएगा। जिसकी तैयारी को लेकर बुधवार को जरीडीह प्रखंड क्षेत्र बांधडीह ट्रेकर स्टैंड स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक जिला सचिव देवदीप सिंह दिवाकर की अध्यक्षता में हुई। राज्य कमेटी सचिव मनोज भक्त ने कहा कि सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य,ज्यांद्रेज मुख्य रूप से पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के जल, जंगल , जमीन एवं खनिज संपदा की लूट में कॉरपोरेट घराआने के लोग व्यस्त है। अडानी का झारखंड में पांव पसारना राज्यहित में नहीं है। स्थानीयता, सुनिश्चित रोजगार , विस्थापितों के सवालों पर जुझारु संघर्ष विकसित करने की दिशा में सम्मलेन एतिहासिक साबित होगा। इस दौरान सम्मेलन की सफलता को लेकर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच झंडा पोस्टर वितरित की गई। मौके पर राज्य कमेटी सदस्य भुवनेश्वर केवट , विकास सिंह,जेएन सिंह,अभिविलाश भगत, राजेश किस्कू, जब्बार अंसारी सहित अन्य मौजूद थे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।