बरहनी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बने डाक्टर राजेश
Chandauli News - बरहनी स्वास्थ्य केंद्र पर डाक्टर राजेश को चिकित्सा प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने एएनएम, सीएचओ सहित अन्य कर्मियों के साथ बैठक की और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।...

धीना, हिन्दुस्तान संवाद। बरहनी स्वास्थ्य केंद्र पर को डाक्टर राजेश को तैनात कर दिया गया। वह चिकित्सा प्रभारी का पदभार संभालेंगे। इसके पहले डाक्टर शैलेन्द्र कुमार बरहनी मे प्रभारी चिकित्सा अधिकारी का पद संभाल रहे थे। अब शासनादेश के मुताबिक डाक्टर राजेश सिंह को प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। कार्य भार ग्रहण करने के बाद उन्होंने एएनएम, सीएचओ सहित अन्य विभागीय कर्मियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य सुविधओं को जन जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया। कहा कि इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही समय से उपस्थिति पर बल दिया। वहीं स्वास्थ्य ईकाईयों पर बेहतर साफ सफाई का निर्देश दिया। कहा कि बरहनी मे बेहतर स्वास्थ्य सेवा लोगों को मिले ऐसा हर संभव प्रयास रहेगा। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरहनी सहित अन्य अस्पतालों व आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर आवश्यक दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने की हिदायत दी। इस मौके पर प्रियतमा तिवारी, सीमा सिंह, सुमन यादव, रश्मि पाल, संध्या सिंह मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।