इन 2 महिंद्रा ई-कारों की मची लूट! हाई डिमांड से बढ़ा वेटिंग, 3 हफ्ते में हुई 3,000 EVs की डिलीवरी
भारतीय बाजार में महिंद्रा XEV 9e और BE 6 ने धूम मचा दी है। कार निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) ने 3,000 EVs की डिलीवरी कर दी है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

कार निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों की दुनिया में बड़ा धमाका कर दिया है। कंपनी ने केवल 3 हफ्तों में 3,000 यूनिट्स की डिलीवरी कर एक शानदार रिकॉर्ड बना लिया है। ये डिलीवरी नई लॉन्च की गई इलेक्ट्रिक SUVs XEV 9e और BE 6 की है, जिसकी शुरुआत 20 मार्च 2025 से हुई थी। इन दोनों की डिमांड इतनी ज्यादा है कि 6 महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें
महिंद्रा की इन दोनों EVs को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। बुकिंग के आंकड़ों के अनुसार, लगभग 59% ग्राहक XEV 9e को और 41% ग्राहक BE 6 को चुन रहे हैं। इनमें से ज्यादातर लोग इन कारों का टॉप वैरिएंट (Pack Three) लेना पसंद कर रहे हैं, जिसमें सबसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।
इन दोनों की डिमांड जितनी ज्यादा है, वेटिंग पीरियड भी उतना ही बढ़ गया है। कुछ शहरों में ग्राहकों को अपनी EV पाने के लिए 6 महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है। इसे देखते हुए महिंद्रा ने प्रोडक्शन और डिलीवरी नेटवर्क को और तेजी से बढ़ाने की योजना बनाई है।
पहली बार EV चला रहे लोगों के लिए खास तोहफा
महिंद्रा ने एक अनोखा कदम उठाते हुए अपनी इन इलेक्ट्रिक SUVs में 'डिफॉल्ट ड्राइव मोड' दिया है। ये मोड खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो पहली बार EV चला रहे हैं। यह मोड ड्राइविंग का अनुभव ठीक वैसा देता है, जैसा कि पेट्रोल या डीजल इंजन वाली कार में मिलता है, जिससे यूजर को EV चलाने में बिल्कुल भी अजनबीपन महसूस नहीं होता।
अब और भी आसान होगी EV ओनरशिप
महिंद्रा सिर्फ गाड़ियां बेचने तक सीमित नहीं है, बल्कि वे ग्राहकों को बेहतरीन 'ओनरशिप एक्सपीरियंस' देने के लिए खास वीडियो गाइड्स भी दे रहे हैं। इन वीडियो में बैटरी चार्जिंग के स्मार्ट तरीके, ड्राइविंग टिप्स ताकि मिले ज्यादा रेंज और गाड़ी के कनेक्टेड फीचर्स की पूरी जानकारी मिलेगी। गाइड्स की मदद से ग्राहक अपने वाहन की पूरी क्षमताओं को पहले दिन से ही समझ पाएंगे और इस्तेमाल कर पाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।