मारुति की इस 7-सीटर ने पूरे किए बेमिसाल 15 साल, कीमत ₹6 लाख से कम; इसे मिल चुके 12 लाख से ज्यादा खरीददार
मारुति सुजुकी की पॉपुलर 7-सीटर ईको ने भारतीय मार्केट में अपने शानदार 15 साल पूरे कर लिए हैं। बता दें कि मारुति सुजुकी ईको को कंपनी ने पहली बार साल 2010 में लॉन्च किया था।

मारुति सुजुकी की पॉपुलर 7-सीटर ईको ने भारतीय मार्केट में अपने शानदार 15 साल पूरे कर लिए हैं। बता दें कि मारुति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Eeco) को कंपनी ने पहली बार साल 2010 में लॉन्च किया था। इसकी पापुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि डॉमेस्टिक मार्केट में ईको अब तक 12 लाख से ज्यादा खरीदार मिल चुके हैं। मारुति ईको को अधिकतर वैन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि मारुति सुजुकी ईको अपने सेगमेंट में 90 पर्सेंट से ज्यादा की हिस्सेदारी रखती है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Maruti Suzuki Eeco
₹ 5.32 - 6.58 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Baleno
₹ 6.61 - 9.88 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Swift
₹ 6.49 - 9.6 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki XL6
₹ 11.61 - 14.77 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Ignis
₹ 5.49 - 8.2 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
कुछ ऐसा है ईवी का पावरट्रेन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो मारुति ईको में 1.2-लीटर K-सीरीज डुअल-जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 18.76bhp की अधिकतम पावर और 104Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ईको पेट्रोल मोड में 19.71 किलोमीटर प्रति लीटर जबकि सीएनजी मोड में 26.78 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
इतनी है कार की कीमत
फीचर्स के तौर पर कार में रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), स्लाइडिंग डोर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया स्टीयरिंग व्हील और हीटर जैसे फीचर्स मिलते हैं। मारुति सुजुकी ईको 5 कलर ऑप्शन और 13 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। ईको की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.32 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 6.58 लाख रुपये तक जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।