Motorcycle Amazing Roof for Rainy Weather आपकी मोटरसाइकिल को कार जैसा बना देगा ये कवर, बारिश में भी घूम पाएंगे; जानिए इसे खरीद पाएंगे या नहीं, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Motorcycle Amazing Roof for Rainy Weather

आपकी मोटरसाइकिल को कार जैसा बना देगा ये कवर, बारिश में भी घूम पाएंगे; जानिए इसे खरीद पाएंगे या नहीं

  • इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मोटरसाइकिल खूब सुर्खियां बटोर रही है। इसकी बड़ी वजह इस मोटरसाइकिल में लगी एक रूफ है। ये रूफ मोटरसाइकिल के फ्रंट से बैक तक है, जो राइडर को सीट तक पूरी तरह कवर कर रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 June 2024 11:19 AM
share Share
Follow Us on
आपकी मोटरसाइकिल को कार जैसा बना देगा ये कवर, बारिश में भी घूम पाएंगे; जानिए इसे खरीद पाएंगे या नहीं

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मोटरसाइकिल खूब सुर्खियां बटोर रही है। इसकी बड़ी वजह इस मोटरसाइकिल में लगी एक रूफ है। ये रूफ मोटरसाइकिल के फ्रंट से बैक तक है, जो राइडर को सीट तक पूरी तरह कवर कर रही है। इस रूफ को खासतौर से रेनिंग सीजन के लिए तैयार किया गया है। खास बात ये है कि ये रूफ पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट है। साथ ही, इसमें हार्ड मेटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। जिसके चलते ये बारिश में भी सड़क पर फर्राटा भरती नजर आई। इस रूफ को किसने तैयार किया, हमने इस बात की जांच पड़ताल की।

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के मुख्य सोर्स का पता लगाने के लिए हमने गूगल की मदद ली। ऐसे में पता चला कि ये क्लिप एक यूट्यूब वीडिया से लेकर वायरल की गई। इस वीडियो को Meanwhile in the Garage नाम पॉपुलर यूट्यूबर ने 2 दिन पहले ही अपलोड किया है। लगभग 1 घंटे के इस वीडियो में यूट्यूबर ने बारिश के मौसम में राइडिंग को आसान बनाने के लिए इस रूफ को तैयार किया। इस वीडियो में इसे तैयार करने की पूरी प्रोसेस बताई गई है। इस रूफ को उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल यामाहा YZF1000 R1 के लिए तैयार किया था। इस रूफ को तैयार करने के बाद इसे HBM Machines का नाम दिया गया।

खास बात ये है कि इस रूफ को ब्लैक ग्लास से कवर किया गया है। हालांकि, इसके अंदर से विजिबिलिटी एकदम साफ नजर आती है। हालांकि, इस रूफ पर रेन वाइपर नहीं दिए हैं। हालांकि, ये रूफ राइडर के कमर से नीचे के हिस्से को भीगने से नहीं बचा सकती। इसके बाद भी ये बाइक को शानदार लुक देती है। हालांकि, रूफ अभी मार्केट में उपलब्ध नहीं है। इसे मार्केट में लाया जाएगा या नहीं, इस बार में कोई डिटेल नहीं है। हालांकि, ये बारिश के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। मार्केट में ये प्रोडक्ट हिट भी हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।