कर लीजिए इंतजार! निसान ला रही गजब की नई 7-सीटर कार, 5-सीटर SUV भी होगी लॉन्च; सामने आई पहली झलक
निसान ने फाइनेंशियल इयर 2025 की शुरुआत से दो नए प्रोडक्ट्स अनवील कर दिए हैं। इसमें एक 5-सीटर और दूसरा 7-सीटर कार है। अगर आप एक 7-सीटर कार खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको इसका इंतजार कर अनवील कर दिए हैं। B-एमपीवी लॉन्च करने को तैयार

निसान मोटर इंडिया ने अपनी मौजूदा लाइन-अप में नई 7-सीटर एमपीवी को शामिल करने की घोषणा की है। कंपनी ने हाल ही में योकाहामा जापान में हुए ग्लोबल प्रोडक्ट शोकेस में भारत के लिए तैयार अपने दो नए प्रोडक्ट प्रदर्शित किए थे। यह भारतीय कारोबार को लेकर कंपनी की योजनाओं के अनुरूप है। यह कदम B-एसयूवी सेगमेंट में कंपनी की मौजूदा पकड़ के अतिरिक्त उठाया जाएगा। अभी इस सेगमेंट में नई निसान मैग्नाइट के साथ कंपनी आगे बढ़ रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें
निसान भारत के तेजी से बढ़ते बाजार में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने घरेलू स्तर पर अपना प्रदर्शन सुधारने और निर्यात को बढ़ावा देने की दिशा में काम करती रहेगी। निसान के इस विस्तार की शुरुआत ऑल-न्यू 7-सीटर एमपीवी (मल्टी पर्पज व्हीकल) के फर्स्ट टाइम ग्लोबल रिवील के साथ हुई। इसे भारतीय प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ब्रांड न्यू एडिशन के रूप में फाइनेंशियल इयर 25 में लॉन्च किया जाएगा।
फाइनेंशियल इयर 26 की शुरुआत में पहले से घोषित 5-सीटर सी-एसयूवी (कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) की लॉन्चिंग के साथ इस कदम को आगे बढ़ाया जाएगा। कंपनी ने इन दोनों की पहली झलक दिखा दी है। इससे दोनों प्रोडक्ट्स के डेवलपमेंट एवं टाइमलाइन को लेकर पुष्टि हुई है। निसान मोटर इंडिया भारतीय ग्राहकों के लिए बी/सी और डी-एसयूवी सेगमेंट में फाइनेंशियल इयर 26 तक 4 प्रोडक्ट्स लॉन्च करने के रास्ते पर बढ़ रही है।

एसयूवी को भारत में इस सेगमेंट में बड़े बदलाव लाने के लक्ष्य के साथ डिजाइन किया गया है। यह फीचर्स से भरपूर एसयूवी होगी। इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी का यूज किया जाएगा। निसान की अन्य आईकॉनिक एसयूवी से इंस्पायर नई सी-एसयूवी का डिजाइन निसान पेट्रोल से इंस्पायर है। इसमें उसी मजबूत भरोसे, प्रीमियम क्राफ्टमैनशिप और टेक्नोलॉजी की झलक देखने को मिलेगी, जिसके लिए दुनियाभर में निसान को जाना जाता है। शानदार मौजूदगी के साथ सी-एसयूवी से हाई एप्रोच एवं डिपार्चर एंगल मिलता है, जो इसे भारतीय सड़कों के हिसाब से शानदार साथी बनाता है।

दूसरी ओर निसान की 7-सीटर एमपीवी से शानदार वैल्यू, क्वॉलिटी और कंफर्ट का एहसास होगा। यह ग्राहकों को इस सेगमेंट में अधिकतम खरीदारी के लिए प्रोत्साहित करेगा। निसान बी-एमपीवी से मस्क्युलर स्टाइलिंग मिलेगी, जो निसान की खास डिजाइन फिलॉसफी के लिए नई बात है। इसे सभी लाइन के बैठने वाले यात्रियों को सुकून से कोई समझौता किए बिना, आराम देने के लक्ष्य के साथ डिजाइन किया गया है।
निसान ने भारत में घरेलू बिक्री एवं यहां से निर्यात के कुल आंकड़े को सालाना 1,00,000 यूनिट तक पहुंचाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य को समर्थन देने के लिए कंपनी दोनों नए प्रोडक्ट्स को अलायंस जेवी प्लांट में स्थानीय स्तर पर बनाएगी।
नई निसान मैग्नाइट की सफलता को आगे बढ़ाते हुए कंपनी नई सी-एसयूवी को पेश कर रही है। इसे भी भारत में बनाया जाएगा और वैश्विक बाजारों में निर्यात किया जाएगा। यह 5-सीटर सी-एसयूवी ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ की रणनीति के तहत चेन्नई प्लांट से दूसरा मॉडल होगी। इससे घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी मौजूदगी को विस्तार देने की निसान की प्रतिबद्धता को ताकत मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।