Nissan working on a new GT-R, promises to reinvent notion of a sports car, check all details GT-R की वापसी पर मुहर! निसान ने कहा- ये सिर्फ कार नहीं, नई क्रांति होगी, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Nissan working on a new GT-R, promises to reinvent notion of a sports car, check all details

GT-R की वापसी पर मुहर! निसान ने कहा- ये सिर्फ कार नहीं, नई क्रांति होगी

स्पोर्ट्स कार की परिभाषा बदलने का वादा करने वाली निसान बहुत जल्द नई GT-R ला रही है। ऑटो एक्सप्रेस (Auto Express) को दिए गए इंटरव्यू में निसान (Nissan) ने कहा कि GT-R जरूर वापस आएगी।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 26 May 2025 12:24 AM
share Share
Follow Us on
GT-R की वापसी पर मुहर! निसान ने कहा- ये सिर्फ कार नहीं, नई क्रांति होगी

अगर आप स्पोर्ट्स कार के दीवाने हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जी हां, क्योंकि निसान GT-R (Nissan GT-R) फिर से वापसी करने वाली है। वो कार जिसे दुनियाभर में गॉडजिला (Godzilla) कहा जाता है, अब वो एक नए अवतार में आने को तैयार है। निसान ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि अगली नेक्स्ट जेन की GT-R पर काम शुरू हो चुका है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति बलेनो की 'सेल बिगाड़' ना दे नई अल्ट्रोज, कंपनी ने दिए 16 गेम चेंजर फीचर्स

क्या बोले निसान (Nissan) के टॉप अधिकारी?

ऑटो एक्सप्रेस (Auto Express) को दिए गए इंटरव्यू में निसान (Nissan) के प्रोडक्ट मार्केटिंग स्ट्रेटजी वाइस प्रेसिडेंट अरनॉड चार्पेंटियर ने कहा कि GT-R जरूर वापस आएगी। इस पर काम चल रहा है। कब और कैसे आएगी, इसका जवाब अभी नहीं है, लेकिन यह जरूर आएगी। हम सिर्फ एक स्पोर्ट्स कार नहीं बनाएंगे, बल्कि एक ऐसी कार बनाएंगे, जो आने वाले समय की तकनीकों के साथ भी तेज और दमदार बनी रहे।

क्या इलेक्ट्रिक होगी नई GT-R?

निसान पिछले कुछ समय से हायपर फोर्स कॉन्सेप्ट (Hyper Force Concept) नाम की एक सुपरकार पर काम कर रही है। ये कॉन्सेप्ट कार 1,341bhp की जबरदस्त पावर देती है और पूरी तरह से इलेक्ट्रिक हो सकती है। माना जा रहा है कि यही कॉन्सेप्ट नई GT-R का आधार बनेगा।

चुनौतियां भी कम नहीं

हालांकि, निसान (Nissan) इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित है, लेकिन कंपनी फिलहाल कुछ आर्थिक चुनौतियों से जूझ रही है। SUV और क्रॉसओवर की बिक्री ज्यादा होने के कारण GT-R जैसे लो-वॉल्यूम सुपरकार प्रोजेक्ट्स को तवज्जो देना थोड़ा जोखिम भरा साबित हो सकता है। फिर भी कंपनी जानती है कि एक सुपरकार से उसकी ब्रांड वैल्यू कई गुना बढ़ सकती है।

अगर आपकी स्पोर्ट्स कार, EV SUV जैसी ही परफॉर्म करे तो वो स्पोर्ट्स कार नहीं रह जाती। GT-R को परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी के नए मुकाम पर पहुंचाना हमारा मकसद है।

ये भी पढ़ें:मारुति बलेनो की 'सेल बिगाड़' ना दे नई अल्ट्रोज, कंपनी ने दिए 16 गेम चेंजर फीचर्स

कब आएगी नई GT-R?

इसका अभी कोई पक्का टाइमलाइन नहीं है। लेकिन, निसान का इरादा है कि दशक के अंत तक (यानी 2030 तक) इस कार को बाजार में उतारा जाए। GT-R के चाहने वालों के लिए ये खबर किसी सपने के सच होने जैसी है। हालांकि, यह रास्ता आसान नहीं है, लेकिन अगर निसान (Nissan) इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाता है, तो ये स्पोर्ट्स कार की दुनिया में एक बड़ा बदलाव ला सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।