मार्केट में तहलका मचाने आ रही ये 3 धांसू एडवेंचर बाइक, टेस्टिंग के दौरान हो चुकी है स्पॉट
भारतीय मार्केट में पिछले कुछ सालों से एडवेंचर बाइक (ADV) सेगमेंट ने तेजी पकड़ी है। पहले इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड हिमालयन, KTM 390 और हीरो Xpulse जैसी बाइक्स के लीमिटेड ऑप्शन थे।

भारतीय मार्केट में पिछले कुछ सालों से एडवेंचर बाइक (ADV) सेगमेंट ने तेजी पकड़ी है। पहले इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड हिमालयन, KTM 390 और हीरो Xpulse जैसी बाइक्स के लीमिटेड ऑप्शन थे। अब, इस सेगमेंट में कई नए मॉडल लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही 4 नई अपकमिंग एडवेंचर बाइक्स के बारे में विस्तार से।
Hero Xpulse 421
हीरो Xpulse 421 भारतीय मार्केट में 2026 की शुरुआत से बिक्री शुरू कर सकती है। पावरट्रेन के तौर पर बाइक में 421cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा जिसका पावर आउटपुट 35-40bhp के बीच होगा। जबकि फीचर्स के तौर पर बाइक में स्विचेबल डुअल-चैनल ABS, मल्टीपल राइड मोड्स, LED हेडलैंप, USD फ्रंट सस्पेंशन, 21-इंच फ्रंट व्हील, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, टॉप-बॉक्स रैक और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मौजूद होंगे।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

BMW CE-04
₹ 14.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Bajaj Pulsar NS400Z
₹ 1.85 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Royal Enfield Hunter 350
₹ 1.5 - 1.75 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Harley-Davidson X440
₹ 2.4 - 2.79 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

TVS Raider
₹ 85,010 - 1.04 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Royal Enfield Himalayan 650
रॉयल एनफील्ड अपनी धांसू मोटरसाइकिल हिमालयन के 650cc वर्जन पर काम कर रही है। टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई हिमालयन 650 एक प्रोडक्शन-रेडी मॉडल दिखाई देती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाइक नवंबर में होने जा रहे EICMA 2025 में डेब्यू कर सकती है। बता दें कि इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 4 लाख रुपये हो सकती है। जबकि पावरट्रेन के तौर पर बाइक में 648cc पैरेलल-ट्विन इंजन दिया जाएगा।
TVS RTX 300
दूसरी ओर TVS मोटर इस सेगमेंट में तीसरी बाइक पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। बता दें कि टीवीएस RTX 300 के नाम से जानी जाने वाली इस बाइक को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कुछ समय के लिए पेश किया गया था। फिलहाल, यह टेस्टिंग से गुजर रही है। पावरट्रेन के तौर पर बाइक में 299.1cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड RT-XD4 पेट्रोल इंजन होगा दिया जाएगा।।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।