इस देसी कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों पर टूटे ग्राहक, अकेले 53% मार्केट पर किया कब्जा; बिक्री में शान से बनी नंबर-1
भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। बता दें कि FY 2025 में टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इस सेगमेंट की बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया।

भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। अगर बीते फाइनेंशियल ईयर 2025 की बात करें तो एक बार फिर टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इस सेगमेंट की बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया। बता दें कि इस दौरान टाटा मोटर्स को कुल 57,616 नए ग्राहक मिले। इस दौरान टाटा मोटर्स का मार्केट शेयर 53.52 पर्सेंट रहा। आइए जानते हैं इस दौरान दूसरे कंपनियों की इलेक्ट्रिक कार बिक्री के बारे में विस्तार से।
तीसरे नंबर पर रही महिंद्रा
बिक्री कि लिस्ट में दूसरे नंबर पर एमजी मोटर रही। एमजी मोटर ने इस दौरान 28.02 पर्सेंट मार्केट शेयर के साथ कुल 30,162 यूनिट इलेक्ट्रिक कार की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में महिंद्रा रही। महिंद्रा ने इस दौरान 7.60 पर्सेंट मार्केट शेयर के साथ कुल 8,182 यूनिट कार की बिक्री की। इसके अलावा, चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में BYD इंडिया रही। BYD ने इस दौरान 3.16 पर्सेंट मार्केट शेयर के साथ कुल 3,401 यूनिट कार की बिक्री की।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें
सातवें नंबर पर रही बीएमडब्ल्यू
दूसरी ओर पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हुंडई इंडिया रही। हुंडई इंडिया ने इस दौरान 2.24 पर्सेंट मार्केट शेयर के साथ कुल 2,410 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में PCA ऑटोमोबाइल रही। पीसीए ऑटोमोबाइल ने इस दौरान 1.82 पर्सेंट मार्केट शेयर के साथ कुल 1,962 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि सातवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में बीएमडब्ल्यू इंडिया रही। बीएमडब्ल्यू ने इस दौरान 1.44 पर्सेंट मार्केट शेयर के साथ कुल 1,550 यूनिट कार की बिक्री की।
लास्ट पोजीशन पर रही वोल्वो इंडिया
बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर मर्सिडीज बेंज रही। मर्सिडीज ने इस दौरान 1.05 पर्सेंट मार्केट शेयर के साथ कुल 1,133 यूनिट इलेक्ट्रिक कार की बिक्री की। जबकि नौवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में किआ इंडिया रही। किआ ने इस दौरान 0.38 पर्सेंट मार्केट शेयर के साथ कुल 414 यूनिट इलेक्ट्रिक कार की बिक्री की। इसके अलावा, दसवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में वोल्वो इंडिया रही। वोल्वो इंडिया ने इस दौरान 0.37 पर्सेंट मार्केट शेयर के साथ कुल 394 यूनिट इलेक्ट्रिक कार की बिक्री की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।