इस धांसू SUV को बीते 12 महीनों में मिले 1000 से भी कम खरीददार, 45% से ज्यादा घट गई बिक्री
फॉक्सवैगन टिगुआन (Volkswagen Tiguan) को पूरे FY 2025 में सिर्फ 888 नए ग्राहक मिले। इस दौरान सालाना आधार पर टिगुआन की बिक्री में 45 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट आई।

फॉक्सवैगन की कारों को भारतीय ग्राहकों के बीच खूब पसंद किया जाता है। इनमें वर्टस, टाइगुन और टिगुआन जैसे मॉडल शामिल हैं। हालांकि, बीते फाइनेंशियल ईयर में कंपनी की मिड-साइज एसयूवी टिगुआन को निराशा हाथ लगी। बता दें कि पूरे FY 2025 में फॉक्सवैगन टिगुआन (Volkswagen Tiguan) को सिर्फ 888 नए ग्राहक मिले। इस दौरान सालाना आधार पर टिगुआन की बिक्री में 45 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट आई।
कुछ ऐसी रही थी बिक्री
दूसरी ओर अगर FY 2024 की बात करें तो इस दौरान फॉक्सवैगन टिगुआन को कुल 1,618 ग्राहक मिले थे। बता दें कि कंपनी ने अब फॉक्सवैगन टिगुआन को बंद कर दिया है। इसकी जगह कंपनी ने ज्यादा स्पोर्टी वर्जन टिगुआन R लाइन को लॉन्च कर दिया है। आइए जानते हैं फॉक्सवैगन टिगुआन के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Audi Q3
₹ 44.99 - 55.64 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Skoda Kodiaq
₹ 46.89 - 48.69 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

BMW X1
₹ 50.8 - 53.8 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Nissan X-Trail
₹ 49.92 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mercedes-Benz GLA
₹ 50.8 - 55.8 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Audi Q3 Sportback
₹ 51.43 - 56.94 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
धांसू फीचर्स से लैस थी एसयूवी
एसयूवी में ग्राहकों को 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, क्लाइमेट कंट्रोल और 30 कलर एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए थे। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए एसयूवी में 6-एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद थे।
कुछ ऐसा था एसयूवी का पावरट्रेन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो फॉक्सवैगन टिगुआन में ग्राहकों को 2.0-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन मिलता था जो 190bhp की अधिकतम पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम थी। इस एसयूवी के इंजन को 7-स्पीड डुएल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया था।
इन कारों से होता था मुकाबला
फॉक्सवैगन टिगुआन का भारतीय मार्केट में मुकाबला स्कोडा कोडियाक, टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लॉस्टर, किआ स्पोर्टज और हुंडई टक्सन जैसी कारों से होता था। बता दें कि एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत बंद होते समय 35.17 लाख रुपये थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।