अब शुरू हुई इस दमदार टाटा SUV की डिलीवरी, सिर्फ 2,700 लोगों को ही मिलेगी ये कार; आखिर ऐसा क्या खास?
टाटा की दमदार SUV सफारी के स्टील्थ एडिशन की डिलीवरी शुरू हो गई है। ये एसयूवी सिर्फ 2,700 लोगों को ही मिलेगी। आइए जरा विस्तार से इस कार की डिटेल्स जानते हैं।

टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर एसयूवी टाटा सफारी स्टील्थ एडिशन (Tata Safari Stealth Edition) की डिलीवरी शुरू कर दी है। इस खास एडिशन को पिछले महीने 25.75 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया था। टाटा ने इसे अपनी सफारी (Safari) लाइनअप के 27 साल पूरे होने के जश्न में पेश किया है। यह लिमिटेड एडिशन सिर्फ 2,700 यूनिट्स में ही उपलब्ध रहेगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

BYD Atto 3
₹ 24.99 - 33.99 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra XEV 9e
₹ 21.9 - 30.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

BYD eMAX 7
₹ 26.9 - 29.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra BE 6
₹ 18.9 - 26.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 23.09 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
कैसा है सफारी स्टील्थ एडिशन?
सफारी स्टील्थ एडिशन (Safari Stealth Edition) में कुछ खास कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जो इसे एक दमदार लुक देते हैं। आइए इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं।
मैट ब्लैक एक्सटीरियर: यह एसयूवी स्टील्थ ब्लैक फिनिश के साथ आती है, जिससे इसका लुक और ज्यादा आकर्षक और अग्रेसिव लगता है।
ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स: इसमें 19-इंच के ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो इसे और भी दमदार बनाते हैं।
स्पेशल स्टील्थ बैजिंग: इस एडिशन में स्पेशल स्टील्थ बैज दिया गया है, जिससे यह बाकी सफारी (Safari) वैरिएंट्स से अलग नजर आती है।
इंटीरियर में ‘Carbon Noir’ थीम: इंटीरियर से ये एसयूवी ऑल-ब्लैक ‘कार्बन नोयर’ इंटीरियर थीम के साथ आती है, जो इसे प्रीमियम और स्पोर्टी फील देती है।
इंजन और परफॉर्मेंस
सफारी स्टील्थ एडिशन (Safari Stealth Edition) के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वही 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें सिर्फ 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स दिया गया है।
6-सीटर और 7-सीटर ऑप्शन
कस्टमर्स अपनी जरूरत के हिसाब से इस एसयूवी को 6-सीटर या 7-सीटर वैरिएंट में चुन सकते हैं, जिससे यह फैमिली और ऑफ-रोड एडवेंचर दोनों के लिए परफेक्ट बन जाती है।
डिलीवरी हुई शुरू
कारवाले की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई में सफारी स्टील्थ एडिशन (Safari Stealth Edition) की डिलीवरी हो चुकी है। आने वाले दिनों में यह अन्य शहरों में भी उपलब्ध हो जाएगी।
क्या आपको लेनी चाहिए स्पेशल एडिशन?
अगर आप एक एक्सक्लूसिव, दमदार और स्टाइलिश SUV की तलाश में हैं, तो टाटा सफारी स्टील्थ एडिशन (Tata Safari Stealth Edition) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसकी ब्लैक-आउट थीम, पावरफुल इंजन और लिमिटेड यूनिट्स इसे खास बनाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।