13 rivers in spate amid floods in Bihar high level meeting of disaster management NDRF deployed बिहार में बाढ़ के बीच 13 नदियां उफान पर, आपदा प्रबंधन की हाई लेवल मीटिंग, NDRF तैनात, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़13 rivers in spate amid floods in Bihar high level meeting of disaster management NDRF deployed

बिहार में बाढ़ के बीच 13 नदियां उफान पर, आपदा प्रबंधन की हाई लेवल मीटिंग, NDRF तैनात

बिहार में बाढ़ के बीच 13 नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं। जिसमें गंडक, कोसी के अलावा गंगा, बागमती, घाघरा, महानंदा समेत कई नदियां शामिल हैं। बाढ़ पर निगरानी रखते हुए आपदा प्रबंधन ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई। जिसमें SDRF और NDRF के अधिकारी शामिल रहे।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSun, 29 Sep 2024 06:39 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में बाढ़ के बीच 13 नदियां उफान पर, आपदा प्रबंधन की हाई लेवल मीटिंग, NDRF तैनात

बिहार में कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं। राज्य की 13 नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं। गंडक और कोसी के अलावा गंगा, बागमती, बूढ़ी गंडक, कमला बलान, ललबकिया, अधवारा, महानंदा, घाघरा, लखनदेई, परमान और पश्चिम कनकई नदियों का जलस्तर लाल निशान के ऊपर पहुंच गया है। देर शाम तक इन नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही थी। जिसके चलते इन नदियों के तटबंध पर बसे गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं।

वहीं दूसरी तरफ कोसी और गंडक नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने संबंधित जिलों के डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। उन्होंने जिलाधिकारियों को बाढ़ प्रभावित जिलों में जरूरत के मुताबिक राहत शिविर, सामुदायिक रसोई और चिकित्सा शिविर की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की जिले में तैनाती को लेकर भी चर्चा हुई।

बैठक में SDRF और NDRF टीम कमांडर को निर्देश देते हुए अपर मुख्य सचिव ने कहा कि आपदा मोचन बल हमेशा अलर्ट मोड में रहें। प्रभावित जिलों में सतत निगरानी रखी जाए। उन्होंने बताया कि सुपौल में 4 , मुजफ्फरपुर में 2, पूर्वी चंपारण में 1, पश्चिमी चंपारण में 2, गोपालगंज में 2, छपरा में 2, सहरसा में 3 एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है।

ये भी पढ़ें:राहत की खबर! नेपाल में थमी बारिश, घटने लगा गंडक और कोसी का जलस्तर

इसस पहले बिहार में बाढ़ को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने विशेष बैठक की। जिसमें एनडीआरएफ के अधिकारी भी शामिल रहे। नित्यानंद ने बताया कि जरूरत पड़ने पर एयरफोर्स की भी मदद ली जाएगी। एयरलिफ्ट और राहत सामग्री विमान से बांटी जाएगी। राज्य और केंद्र सरकार समन्वय बनाकर बाढ़ पर नजर बनाए हुए है।

आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार 13 जिलों के करीब 1.41 लाख की आबादी प्रभावित हुई है। बागमती के जलस्तर में बढ़ोतरी से शनिवार देर शाम सीतामढ़ी में बैरगनिया के रिंग बांध से दो जगहों पर रिसाव शुरू हो गया। उधर, नेपाल के करवाना व धर्मपुर में बागमती का बांध टूट गया। इससे बैरगनिया के लोग भी दहशतजदा हैं।

ये भी पढ़ें:VTR में घुसा बाढ़ का पानी; चंपारण तटबंध टूटा, हिरण बहकर रिहायशी इलाके में पहुंचा

इसस पहले बिहार में बाढ़ को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने विशेष बैठक की। जिसमें एनडीआरएफ के अधिकारी भी शामिल रहे। नित्यानंद ने बताया कि जरूरत पड़ने पर एयरफोर्स की भी मदद ली जाएगी। एयरलिफ्ट और राहत सामग्री विमान से बांटी जाएगी। राज्य और केंद्र सरकार समन्वय बनाकर बाढ़ पर नजर बनाए हुए है।

आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार 13 जिलों के करीब 1.41 लाख की आबादी प्रभावित हुई है। बागमती के जलस्तर में बढ़ोतरी से शनिवार देर शाम सीतामढ़ी में बैरगनिया के रिंग बांध से दो जगहों पर रिसाव शुरू हो गया। उधर, नेपाल के करवाना व धर्मपुर में बागमती का बांध टूट गया। इससे बैरगनिया के लोग भी दहशतजदा हैं।

|#+|

हालात से निपटने के लिए सरकार ने सभी संबंधित जिलों को अलर्ट कर दिया है। जल संसाधन विभाग में वॉर रूम का गठन किया गया है। ये वॉर रूम अगले 72 घंटे तक नदियों के प्रवाह, जलस्तर, तटबंधों की निगरानी करेगा।