Another blow to JDU on Waqf Amendment Act former MLA Mujahid Alam left the party वक्फ संशोधन कानून पर जेडीयू को एक और झटका, पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने छोड़ी पार्टी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Another blow to JDU on Waqf Amendment Act former MLA Mujahid Alam left the party

वक्फ संशोधन कानून पर जेडीयू को एक और झटका, पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने छोड़ी पार्टी

वक्फ संशोधन कानून के विरोध में पू्र्व विधायक और किशनगंज के जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करके मुसलमानों के साथ धोखा किया है। मुजाहिद दो बार जदयू के टिकट से विधायक रह चुके हैं।

sandeep हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, किशनगंजSat, 19 April 2025 07:13 PM
share Share
Follow Us on
वक्फ संशोधन कानून पर जेडीयू को एक और झटका, पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने छोड़ी पार्टी

वक्फ संशोधन बिल के समर्थन के बाद से जेडीयू में मुस्लिम नेताओं के इस्तीफे का दौर जारी है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जदयू को बड़ा झटका लगा है। शनिवार को जेडीयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वो 15 सालों से जदयू से जुड़े हुए थे। कोचाधामन विधानसभा से जदयू के टिकट पर दो बार विधायक रह चुके हैं। साल 2024 के लोकसभा चुनाव में किशनगंज से जेडीयू के प्रत्याशी थे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होने कहा कि वक्फ संशोधन कानून को जेडीयू का समर्थन उचित नहीं है। इसी वजह से मैं इस्तीफा दे रहा हूं।

किशनगंज के जदयू जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने शनिवार को जेडीयू से इस्तीफा दे दिया है। प्रेसवार्ता के दौरान मुजाहिद आलम ने कहा है कि वक्फ संशोधन बिल के विरोध में इस्तीफा दिया है। साथी उन्होंने कहा कि 15 वर्षों से मैं जदयू से जुड़ा रहा और पार्टी हित में मैं काम किया है। किशनगंज जिले में जदयू संगठन को मजबूत बनाने का काम किया था। लेकिन वक्फ संशोधन कानून का पार्टी का समर्थन उचित नहीं है। इस वजह से मैं इस्तीफा दे रहा हूं।

ये भी पढ़ें:JDU के 5 सुझाव माने तब वक्फ बिल पर समर्थन दिया, मुस्लिम नेताओं ने संभाला मोर्चा
ये भी पढ़ें:1 साल फायदा देख लो, दिक्कत होगी तो वक्फ कानून फिर बदलेगा: बिहार बीजेपी अध्यक्ष
ये भी पढ़ें:वक्फ बिल से नीतीश को झटके पर झटके, JDU में इस्तीफों की लग गई झड़ी

किशनगंज के जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ जदयू से नाता छोड़ने की घोषणा की। शहर के इंसान स्कूल रोड स्थित जदयू जिला कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जदयू छोड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि वो 15 वर्षों से जदयू में कार्यकर्ता के रूप में काम किया। पार्टी को मजबूत बनाने के साथ दो बार कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र की जनता ने विधानभा भेजने का काम किया। उन्होंने कहा कि हम सभी सीएम नीतीश कुमार को सेक्यूलर और विकास पुरुष के साथ मुसलमानों के हितैषी समझते थे, परन्तु उन्होंने वक्फ संशोधन बिल का समर्थन कर हम सब के साथ धोखा देने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि हम लोगों ने वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया था और आगे भी जारी रखेंगे। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए मुजाहिद आलम ने कहा कि अभी किसी पार्टी में जाने की कोई योजना नहीं है। फिलहाल इस कानून का विरोध करना है और अपने समर्थकों के साथ है। भाजपा पर निशाना साधते हुए देश के गृह मंत्री अमित शाह पर सदन में झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होने कहा कि अमित शाह ने कहा कि इस वक्फ संशोधित कानून में कोई गैर मुस्लिम समुदाय के लोग नहीं होंगे। लेकिन जब बिल पास हुआ तो दो गैर मुस्लिम सदस्य का प्रवाधान बिल में पाया गया।

ये भी पढ़ें:ललन के बचाव में बलियावी; बोले- JDU को वोट नहीं दिया तो मुसलमान सबसे बड़े गद्दार
ये भी पढ़ें:ललन सिंह के बयान पर डैमेज कंट्रोल शुरू? नीतीश ने बलियावी को जेडीयू महासचिव बनाया

इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता कारी मसकुर, जिला उपाध्यक्ष जैद अजीज, अंजार आलम, हसन सहबानी, इकबाल अहमद, इंतसार राही, जवादुल हक, डॉ. नूर आलम, प्रो. साजिद आलम सहित सैकड़ो समर्थक मौजूद थे।