भगवान का वास मन में होना चाहिए : यातिराज सुंदरराज स्वामी
फोटो 2 : जीरो माइल स्थित त्रिदंडी देव राधा कृष्ण धाम में राधा गोविंद महोत्सव में पहुंचे यातिराज सुंदरराज स्वामी।

आरा। शहर से सटे जीरो माइल स्थित श्री त्रिदंडी देव राधाकृष्ण धाम पर चल रहे सत्रहवें वार्षिकोत्सव सह राधा गोविंद महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को श्री यातिराज सुंदरराज स्वामी जी का आगमन हुआ। स्वामी जी ने मौजूद श्रद्धालुओं को आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन की प्राथमिकता हृदय में भगवन की स्थापना होनी चाहिए। मन में केवल भगवान का ही वास होना चाहिए। महोत्सव में अयोध्या से पधारे जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्री सर्वेश्वराचार्ज स्वामी जी महाराज की श्रीमुख से भागवत कथा का लाभ भक्त उठा रहे हैं। नौ अप्रैल को भगवान राधा गोविंद का सहस्त्राभिषेक स्नान किया जायेगा और 11 अप्रैल को रथ यात्रा व सायं काल में रुक्मिणी कृष्ण विवाह। 12 अप्रैल को भंडारे के साथ आयोजन संपन्न होना है। 12 अप्रैल को ही भक्त राधागोविंद भगवान के साथ गंगा स्नान के लिए जायेंगे। यज्ञ महोत्सव में विशेषरूप से चितरंजन सिंह, विनोद सिंह, उमेश राय, विजय सिंह, जीतू सिंह, अरुण सिंह, अरविन्द सिंह सक्रिय रुप से भाग ले रहे हैं। यज्ञ के आचार्य जय प्रकाश पांडेय, पुजारी चंद्रकांत स्वामी, हरहंगी स्वामी समेत कई महात्मा पधारे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।