बोले आगरा: समस्याओं के समाधान से ही समृद्ध होगा मिढ़ाकुर बाजार
Agra News - मिढ़ाकुर बाजार आगरा-जयपुर नेशनल हाइवे पर स्थित है, लेकिन यहां गंदगी, अतिक्रमण और बिजली कटौती जैसी समस्याएं हैं। दुकानदारों का कहना है कि बाजार संकरा हो गया है और ग्राहकों को सामान खरीदने में दिक्कत...

कहने को तो मिढ़ाकुर बाजार आगरा-जयपुर नेशनल हाइवे पर स्थित है लेकिन यहां समस्याओं का अंबार है। इनसे दुकानदार परेशान हैं। यहां दुकानदार गंदगी से परेशान हैं। हालत यह है कि दुकानों के आगे कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। गंदगी पसरी रहती है। अतिक्रमण के चलते बाजार काफी संकरा हो चला है। इससे जाम की समस्या रहती है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि समस्याओं के समाधान से मिढ़ाकुर का बाजार रफ्तार पकड़ेगा। खंड विकास कार्यालय और ग्राम पंचायत से बाजार में सुविधाएं बढ़ाने की मांग की गयी है। मिढ़ाकुर का बाजार काफी पुराना है। कहने को तो यह बाजार आगरा -जयपुर नेशनल हाइवे पर है लेकिन कई समस्याओं से घिरा है। लगातार अतिक्रमण के कारण इसका स्वरूप बिगड़ता जा रहा है। बाजार संकरा हो चला है। हालत यह हो गई है कि अब यहां से छोटा टेंपो निकालने में भी काफी दिक्कत होती है। दुकानदारों में दुकान आगे बढ़ाने की होड़ है। ग्राहकों के वाहनों को खड़ा करने के लिए भी जगह नहीं बचती है। इस कारण ग्राहक बिना सामान लिए ही बाजार से निकल जाते हैं। आपके अखबार हिन्दुस्तान के बोले आगरा संवाद के तहत बुजुर्ग दुकानदार सुभाष चंद्र जैन ने बताया कि पहले बाजार की गली में ट्रक भी सामान लेकर अंदर आ जाता था। लेकिन अब टेंपो में भी सामान लाने में दिक्कत होती है। सुभाष चंद्र जैन ने बताया कि मिढ़ाकुर बाजार क्षेत्र का सबसे पुराना बाजार है। मिढ़ाकुर बाजार से सामान लेने के लिए कस्बे के अलावा दूर-दराज के गांव के लोग भी यहां आते थे। कभी नागर, अटूस, पनवारी, पथौली, सहारा, बरारा, कराहरा गढ़सानी, डावली आदि गांवों के लोग मिढ़ाकुर बाजार से सामान लेने आते थे लेकिन अब वहां के ग्राहक टूट रहे हैं। इस वजह से बाजार के सभी दुकानदार मंदी की मार झेल रहे हैं। संवाद के दौरान दुकानदारों ने बताया कि बाजार में बिजली की बड़ी समस्या है। सुबह से शाम बिजली की कटौती होती है। शाम के समय बिजली गुल होने से दुकानदारी में काफी समस्या होती है। बाजार में गंदगी की बड़ी समस्या भी बताई गयी। दुकानदारों ने बताया कि सफाई कर्मी सफाई करने नहीं आते है। दुकान के आगे कूड़े के ढेर लग जाते हैं। इधर नालियों में सफाई न होने के कारण पानी निकासी की भी समस्या है। बाजार में एक भी शौचालय नहीं होने की भी समस्या उठी। बताया गया कि इसके चलते दुकानदारों को काफी दूर टॉयलेट के लिए जाना पड़ता है। वरिष्ठ व्यापारियों ने बताया कि बुधवार का दिन साप्ताहिक बंदी का दिन है लेकिन कुछ दुकानदार इसका पालन नहीं करते हैं। इस कारण अन्य दुकानदारों को भी दुकानें खोलनी पड़ती हैं। इससे श्रमिक परेशान होते हैं। यह भी बताया गया है कि बाजार क्षेत्र में कोई भी पानी की टंकी नहीं बनी है। इसके कारण पेयजल की भी समस्या काफी समस्या है।
शिकायत
1. बिजली कटौती की बड़ी समस्या है। सुबह से शाम बिजली की कटौती होती है।
2. सफाई कर्मी सफाई करने नहीं आते है। दुकान के आगे कूड़े के ढेर लग जाते हैं।
3. नालियों में सफाई न होने के कारण पानी निकासी की समस्या है।
4. बाजार में कोई भी शौचालय नहीं बना है। दुकानदारों को काफी दूर जाना पड़ता है।
5. बुधवार का दिन साप्ताहिक बंदी का दिन है लेकिन कुछ दुकानदार पालन नहीं करते हैं।
6. बाजार क्षेत्र में कोई भी पानी की टंकी नहीं बनी है। पेयजल की भी काफी समस्या है।
सुझाव
1,. गली को चौड़ा करने के लिए सभी दुकानों की हदबंदी की जाए जिससे सामान लाने ले जाने में आसानी हो सके।
2. ग्राम पंचायत द्वारा नालियों के नियमित सफाई कराई जाए जिससे मच्छर व कीड़े मकोड़े न पनप सकें।
3. सफाई कर्मियों को नियमित किया जाए जिससे रोजाना बाजार की साफ सफाई हो सके।
4. मिढ़ाकुर के बाजार क्षेत्र के आसपास ही एक शौचालय का निर्माण कराया जाए।
5. बाजार में बिजली की कटौती पर अंकुश लगे। समय भी निर्धारित हो।
6. पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए चौक बाजार में वाटर एटीएम की व्यवस्था कराई जाए।
व्यापारियों की बात
प्रशासन को बाजार से अतिक्रमण हटाना चाहिए। वाहन पार्किंग के लिए जगह बनाई जाए।
अनिल कुमार जैन
पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए चौक बाजार में वाटर एटीएम लगाया जाए। बाजार में जगह चिन्हित कर शौचालय की व्यवस्था कराई जाए।
देवदत्त गुप्ता
बाजार में चोक पड़ी नालियों को साफ कराया जाए। बाजार की नियमित सफाई के लिए सफाई कर्मी नियुक्त किया जाएं।
नवाब खान
बाजार की विद्युत व्यवस्था को कस्बे से अलग कर नियमित किया जाए।
बाजार की साप्ताहिक बंदी का पूर्ण पालन कराया जाए।
मयंक जैन
बाजार में बड़े वाहनों के आने-जाने के लिए अलग रास्ते की व्यवस्था होनी चाहिए। बाजार में वाहनों से जाम ना लगे, इसके लिए वन वे प्रणाली की व्यवस्था लागू हो।
नार सिंह
व्यापारियों की सुरक्षा के लिए बाजार में पुलिसकर्मियों की तैनाती होनी चाहिए। जार के खम्बों पर स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था होनी चाहिए।
सतीश चंद्र गुप्ता
13. बाजार में चोरी व आपराधिक वारदातों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।
सतीश चौहान
14. बाजार में गंदगी ना फैले, इसके लिए खाली स्थान पर डस्टबिन लगाए जाने चाहिए ।
सिकंदर अली
कस्बे में बंदरों का भारी आतंक है। बंदर दुकानदारों का सामान लेकर भाग जाते हैं। बंदरों को पकड़वाने की व्यवस्था होनी चाहिए।
राजेंद्र सोलंकी
आवारा गोवंश फुटपाथ के दुकानदारों का सामान खराब कर जाते हैं। इन्हें पकड़वाने की व्यवस्था कराई जाए।
लोकेश सोलंकी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।