Parent-Principal Conference Held at Manihari ITI College to Encourage Timely Attendance आईटीआई कालेज मनिहारी में आयोजित हुआ अभिभावक सम्मेलन, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsParent-Principal Conference Held at Manihari ITI College to Encourage Timely Attendance

आईटीआई कालेज मनिहारी में आयोजित हुआ अभिभावक सम्मेलन

आईटीआई कालेज मनिहारी में आयोजित हुआ अभिभावक सम्मेलन आईटीआई कालेज मनिहारी में आयोजित हुआ अभिभावक सम्मेलनआईटीआई कालेज मनिहारी में आयोजित हुआ अभिभावक सम्

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारFri, 11 April 2025 05:05 AM
share Share
Follow Us on
आईटीआई कालेज मनिहारी में आयोजित हुआ अभिभावक सम्मेलन

मनिहारी नि स आईटीआई कालेज मनिहारी में अभिभावक प्राचार्य अनुदेशक सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्राचार्य रामजतन राम ने अभिभावको से बच्चो को ससमय कालेज भेजने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य ने बताया कि अभिभावक, प्राचार्य, ग्रुप अनुदेशक सम्मेलन का आयोजन किया गया था। यह सम्मेलन पहली बार आयोजित किया गया है। सम्मेलन में बड़ी संख्या में महिला पुरुष अभिभावको ने सम्मेलन में भाग लिया। सभी अभिभावको को समय से बच्चों को कालेज भेजने के लिए प्रेरित किया गया। सभी अभिभावको ने शपथ लिया कि हर दिन समय से बच्चों को कालेज भेजा जाएगा। साथ ही उससे हर दिन पाठ्यक्रम की जानकारी ली जाएगी।

अभिभावक के आने से बच्चों में होगा विकास

अभिभावक सम्मेलन मुख्य रूप से इसलिए किया जाता है कि कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के अंदर पढ़ाई के प्रति रुचि विकसित हो और उसका विकास हो। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जब भी अभिभावक सम्मेलन होगा। उसमें छात्र-छात्राओं का रिपोर्ट कार्ड भी उनके सामने रखा जाएगा। ताकि बच्चे यह पढ़ व समझ ले कि उनके अभिभावकों को उनकी सारी कार्यप्रणाली की जानकारी है। इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य के साथ-साथ कई विभाग के शिक्षक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।