मारपीट व लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज
कमतौल के रेवढ़ा पंचायत के हरौली गांव में कृष्ण नंदन राय ने 17 लोगों के खिलाफ मारपीट और लूट का मामला दर्ज कराया है। 6 अप्रैल को खेत में काम करते समय आरोपियों ने उन पर हमला किया और 60 हजार रुपये लूट...

कमतौल/जाले। रेवढ़ा पंचायत के वार्ड 18 हरौली गांव निवासी कृष्ण नंदन राय ने अपने ही गांव के सुशील राय, राम हृदय राय, कृष्णदेव राय, सुरेश राय सहित 17 नामजदों के विरुद्ध मारपीट व लूटपाट की एक प्राथमिकी जाले थाना में दर्ज करायी है। आरोप लगाया है कि वह बीते 6 अप्रैल को शाम के 6:30 बजे अपने खेत में गेहूं कटवा रहा था। उसी दौरान उपरोक्त नामजदों ने आकर गाली गलौज करना शुरू कर दिया। मना करने पर लोहे के रॉड से सिर पर हमला कर बुरी तरह से उसे जख्मी कर दिया। साथ ही उसके जेब से जबरन 60 हजार रूपये नगद भी निकाल लिया। समाज के लोगों के जुटने और बीच बचाव करने से उसकी जान बची।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।