Heavy Rain Causes Power Outage in Bhagalpur City Faces Blackout बारिश में बिजली व्यवस्था धाराशायी, शहर ब्लैक आउट, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsHeavy Rain Causes Power Outage in Bhagalpur City Faces Blackout

बारिश में बिजली व्यवस्था धाराशायी, शहर ब्लैक आउट

दो 33 केवी हाईटेंशन लाइन ब्रेकडाउन तो शहर के कई 11 केवी फीडर भी ठप

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 11 April 2025 05:04 AM
share Share
Follow Us on
बारिश में बिजली व्यवस्था धाराशायी, शहर ब्लैक आउट

भागलपुर, प्रधान संवाददाता। गुरुवार शाम को हुई तेज बारिश में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। पूरा शहर ब्लैक आउट हो गया। दो 33 केवीए हाईटेंशन लाइन में ब्रेकडाउन हो गया तो 11 केवीए के कई फीडर एक के बाद एक बंद हो गए। रात के 11 बजे तक मरम्मत का काम चल रहा था। पिछले तीन साल से बिजली आपूर्ति व्यवस्था के सुधार कार्य पर एसबीपीडीसीएल ने भागलपुर शहर में करोड़ों रुपए खर्च किए। बावजूद, इसके बारिश होते ही पूरे शहर की आपूर्ति ठप हो गयी। हालांकि, कुछ इलाके में बारिश थमने के एक घंटे के अंदर आपूर्ति बाहल करा दी गयी लेकिन, महत्वपूर्ण करीब आधा दर्जन फीडरों की बिजली रात 10 बजे तक ठप रही। बीजीपी-1 और सीएस-2 नामक 33 केवी फीडर ब्रेकडाउन रहा। इसकी वजह से भीखनपुर सबस्टेशन बंद रहा। घंटाघर, भीखनपुर, भोलानाथ पुल, डिक्सन रोड, रेलवे, पटल बाबू, हॉस्पिटल फीडर आदि भी बंद रहे।

फॉल्ट ढूंढने में लगे तीन घंटे

सिविल सर्जन उपकेंद्र का दो फीडर भीखनपुर और घंटा घर की 11 हजार वोल्ट लाइन में फॉल्ट आ गया और आपूर्ति ठप हो गयी। बारिश की वजह से इसको दुरुस्त करने कोई नहीं निकल सके। बारिश थमने के बाद पेट्रोलिंग शुरू की गयी लेकिन, रात 9 बजे तक फॉल्ट नहीं मिला। भीखनपुर फीडर की बिजली ठप रही। कचहरी चौक से लेकर मुंदीचक इलाके की मुख्य सड़क से लेकर गलियां अंधेरे में डूबी रही। फॉल्ट मिला तो रात के 10 बजे आपूर्ति बहाल हो सकी।

इंजीनियर बोले पूरी टीम लगी है

मोजाहिदपुर बिजली सबडिवीजन के सहायक अभियंता जितेन्द्र कुमार ने बताया तापमान में अचानक बदलाव, तेज हवा के कारण फॉल्ट अधिक आए। लेकिन पूरी टीम लगी है। एक-एक कर सभी जगहों पर आपूर्ति बहाल की जा रही है। वहीं तिलकामांझी के सहायक अभियंता विक्रम सिंह ने बताया कि रात 10 बजे सिर्फ घंटाघर फीडर रह गया था, शेष सभी को चालू कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।