शिक्षकों के मार्क ऑन ड्यूटी की सच्चाई जांचेगा अटेंडेंस कोषांग
ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर जिले के 150 से ज्यादा शिक्षक कर रहे मार्क ऑन ड्यूटी

भागलपुर, वरीय संवाददाता ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर मार्क ऑन ड्यूटी के साथ-साथ उपस्थिति नहीं बनाने और देरी से स्कूल पहुंचने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी। इतना ही मार्क ऑन ड्यूटी के माध्यम से उपस्थिति बनाने वाले शिक्षकों की सच्चाई अब जिला शिक्षा विभाग की ओर से गठित अटेंडेंस कोषांग जांचेगा। इसको लेकर जिला शिक्षा विभाग ने चार सदस्यीय टीम का गठन किया है। यह टीम ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर दर्ज शिक्षकों की उपस्थिति का नियमित रूप से रिपोर्ट तैयार करेगी। साथ ही जिले में कितने शिक्षकों ने मार्क ऑन ड्यूटी के तहत पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज की है, उनकी निगरानी की जाएगी।
दरअसल, मॉर्निंग शिफ्ट में स्कूलों के संचालन की शुरुआत होने के साथ ही जिले के करीब 150 से भी ज्यादा शिक्षक लगातार मार्क ऑन ड्यूटी में उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं। इसको लेकर जिला शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों की उपस्थिति समेत अन्य कार्यों की निगरानी को लेकर चार सदस्यीय टीम बना दी गई है। इधर, विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिलेभर में 50 से 60 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति है। जबकि लगातार बड़ी संख्या में शिक्षक मार्क ऑन ड्यूटी का अटेंडेंस लगा रहे हैं। ऐसे में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने ई-शिक्षा पोर्टल पर शिक्षकों के मार्क ऑन ड्यूटी की जांच का निर्देश दिया है।
घर बैठे अटेंडेंस बना रहे दर्जनों शिक्षक
विभागीय सूत्रों के अनुसार दर्जनों ऐसे शिक्षक हैं, जो इसका फायदा उठाकर अटेंडेंस बनाते हैं और स्कूल नहीं जाते। इसकी भनक मिलने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अटेंडेंस कोषांग का गठित कर जांच करने का निर्देश दिया है। इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि ई-शिक्षा पोर्टल के माध्यम से यह जानकारी ली जा रही है कि वास्तव में जिले में कितने शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति दूसरी जगह है। इनकी सही संख्या उपलब्ध होने के बाद अन्य जो भी शिक्षक पिछले एक सप्ताह में मार्क ऑन ड्यूटी के माध्यम से अटेंडेंस बना चुके हैं उनसे भी स्पष्टीकरण पूछा जाएगा। डीईओ ने कहा कि जब किसी शिक्षक की प्रतिनियुक्ति होती है या फिर उन्हें प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है तो इसकी सूची विभाग को उपलब्ध होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।