अचानक बदला मौसम का मिजाज ,तेज बारिश के साथ चली तेज हवा
पेज चार की लीडपेज चार की लीड फसल को नुकसान, बिजली रही गुल बांका। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले का मौसम बदल गया है। गुरुवार की सुबह

बांका, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले का मौसम बदल गया है। गुरुवार की सुबह से आसमान में घने बदरा शाम में जमकर बरसे। जिससे न सिर्फ तापमान में गिरावट आई। बल्कि मौसम में ठंडक घुल गई। जबकि तेज हवा में जिले के विभिन्न हिस्सों में पेड़ गिरने की वजह से यातायात प्रभावित हो गया। साथ ही बिजली के तार टूटने की वजह से आपूर्ति बाधित रही। बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से निकल रही तीखी धूप से तापमान 39 डिग्री के करीब पहुंच गया था। जो आमलोगों को तेज धूप के साथ-साथ उमस भरी गर्मी ने परेशान कर दिया था। जिससे अब राहत मिली है। इधर, जिले में गरज-चमक के साथ शुरू हुई बारिश बाद मौसम विभाग ने ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। कहा है कि जिले के कुछ हिस्सों में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, हल्की वर्षा के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसके साथ ही आंधी-तूफान का भी अलर्ट जारी किया है। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानिक ने बताया कि जिले में कहीं-कहीं 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चली। वहीं आगे भी चलने की संभावना है। इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। अगर वे घर से बाहर हैं, तो सावधानी बरतें। खराब मौसम को देखते हुए लोग सतर्क और सावधान रहें। सुरक्षित जगहों पर शरण लें। पेड़ के नीचे न रहें। किसी भी सूरत में बिजली के खंभों के आसपास न रहें। किसानों को खेत में नहीं जाने की सलाह दी। कहा है कि अगर खेत में जाना बहुत जरूरी हो, तो मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें। बेमौसम बारिश से गेहूं के फसल को नुकसान हुआ है। जिसकी झलक किसानों के चेहरे पर साफतौर पर दिख रही है। किसानों का कहना है कि वे सभी गेहूं की तैयारी पूरी नहीं की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।