Elderly Father Forgives Son After Assault Over Money for Alcohol पहले शिकायत की लेकिन फिर पिता ने खुद बेटे को माफ कर दिया, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsElderly Father Forgives Son After Assault Over Money for Alcohol

पहले शिकायत की लेकिन फिर पिता ने खुद बेटे को माफ कर दिया

Hardoi News - पिहानी में, एक बुजुर्ग पिता ने अपने बेटे राजवीर की शराब के लिए पैसे न देने पर पिटाई की शिकायत की। लेकिन जब पुलिस कार्रवाई की नौबत आई, तो पिता ने बेटे को माफ करने की गुहार लगाई। उसने कहा कि वह कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 11 April 2025 05:05 AM
share Share
Follow Us on
पहले शिकायत की लेकिन फिर पिता ने खुद बेटे को माफ कर दिया

पिहानी। बेटे की पिटाई से आहत बुजुर्ग पिता कार्रवाई की मांग करते हुए पहले तो एसपी के पास पहुंच गया। लेकिन जब पुलिस कार्रवाई की नौबत आई तो इंस्पेक्टर से बेटे को माफ करके एक मौका देने की गुहार भी लगाने लगा। कहा कि वह कोई कार्रवाई नही चाहता है। दरअसल सन्तरहा गांव निवासी सुंदर ने अपने बेटे राजवीर पर शराब के लिए पैसे न देने पर पिटाई करने का आरोप लगाते हुए एसपी नीरज जादौन से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। आरोप लगाते हुए बताया कि थाने जाने पर जानमाल की धमकी दे रहा है। एसपी के निर्देश के बाद इंस्पेक्टर विद्यासागर पाल ने तुरंत सक्रियता दिखाई जिसके चलते आरोपी युवक कोतवाली में था। हालांकि उसके साथ पीड़ित पिता भी आया और कहने लगा कि मैने माफ के दिया इंस्पेक्टर साहब आप भी इसे एक मौका दे दीजिए। आरोपी युवक ने भी पुलिस के सामने ही कभी शराब न पीने और पिता के साथ भविष्य में दुर्व्यवहार न करने बात कही। बेटे से मार खाने के बाद भी पिता का दिल पसीज गया और उसने बेटे को माफ कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।