90th Foundation Day of Progressive Writers Association Celebrated at Veer Kunwar Singh University काव्य पाठ के साथ प्रलेस का स्थापना दिवस मना, उपलब्धियों पर चर्चा, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra News90th Foundation Day of Progressive Writers Association Celebrated at Veer Kunwar Singh University

काव्य पाठ के साथ प्रलेस का स्थापना दिवस मना, उपलब्धियों पर चर्चा

आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग सभागार में प्रगतिशील लेखक संघ का 90वां स्थापना दिवस मनाया गया

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 11 April 2025 07:13 PM
share Share
Follow Us on
काव्य पाठ के साथ प्रलेस का स्थापना दिवस मना, उपलब्धियों पर चर्चा

आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग सभागार में प्रगतिशील लेखक संघ का 90वां स्थापना दिवस मनाया गया। मौके पर प्रलेस भोजपुर इकाई एवं हिन्दी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विचार गोष्ठी एवं काव्य पाठ का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि वीर कुंवर सिंह विवि के स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो मृत्युंजय सिंह, विशिष्ट अतिथि जनवादी लेखक संघ के राज्याध्यक्ष प्रो नीरज सिंह एवं भोजपुरी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो दिवाकर पाण्डेय रहे। अध्यक्षता प्रलेस के महासचिव प्रो रवींद्र नाथ राय ने की। प्रथम सत्र में विचारगोष्ठी का विषय प्रगतिशील आंदोलन की उपलब्धियां पर चर्चा करते हुए मुख्य वक्ता हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो मृत्युंजय सिंह ने कहा कि प्रलेस के स्थापना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लेखकों की लेखनी को संबल देना ज़रूरी है। मुख्य वक्ता प्रो नीरज सिंह ने कहा कि प्रगतिशील लेखकों का समूह वंचितो की आवाज़ बना है। अध्यक्षता करते हुए राज्य सचिव प्रो रवीन्द्र नाथ राय ने कहा कि फासीवाद व पूंजीवाद के ख़िलाफ़, अभिव्यक्ति की आज़ादी और लेखकों की एकजुटता के लिए प्रगतिशील लेखक संघ की स्थापना हुई। साहित्यकारों ने आम लोगों में नायक ढूंढ़े। प्रलेस भोजपुर इकाई के अध्यक्ष जनार्दन मिश्र ने कहा कि लेखक हमेशा प्रगतिशील रहता है। प्रथम सत्र का संचालन करते हुए ज़िला सचिव डॉ नवनीत राय ने कहा कि संगठन शक्ति का परिचायक है और लेखकों को सत्य लिखने व तंत्र के सामने मजबूती से खड़ा रखने के लिए यह ज़रूरी है। आयोजन के दूसरे सत्र में शहर के जाने माने कई वरिष्ठ और कई युवा कवि- कवियित्रियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। वरिष्ठ कथाकार एवं कवि प्रो नीरज सिंह ने अपनी बेहतरीन रचना जो-जो मन में आए लिख दो सब कुछ शर्माए लिख दो...” से सबको प्रभावित किया। प्रो दिवाकर पांडे ने अपनी रचना कौन कसूर भइले हमरा से, काहे सुनी ला गरिया हो... सुनाई। वरिष्ठ कवि संतोष श्रेयांश ने विद्यार्थियों की चिंता को समझते हुए अपनी कविता सुसाइड नोट सुनाई। वरिष्ठ कवि ओमप्रकाश मिश्र, कवियित्री मधुलिका सिन्हा, हरेंद्र सिंह, रवि शंकर सिंह, अरविंद कुमार सिंह, डॉ जितेंद्र शुक्ल, कवि जन्मेजय ओझा, कवियित्री पूनम पांडेय, शालिनी ओझा, दीपक सिंह निकुंभ, जय मंगल मिश्र ने पाठ किया। काव्य मंच का संचालन कवि रूपेंद्र मिश्र ने किया। धन्यवाद ज्ञापन पूर्व प्राचार्या डॉ कमल कुमारी ने किया। मौके पर मधु मिश्रा, कंचन सिंह, डॉ कौशल्या शर्मा, कृष्णा यादव कृष्णेंदु, आशुतोष कुमार पाण्डेय, मनोज ओझा, अरविंद सिंह, आनंद, समीक्षा समेत हिंदी विभाग के कई छात्र- छात्राओं का योगदान महत्वपूर्ण रहा। --------- विद्यार्थियों ने किया अभिलेखागार व संग्रहालय का शैक्षणिक भ्रमण आरा। महाराजा कॉलेज के इतिहास विभाग के छात्र-छात्राओं ने विभागाध्यक्ष डॉ मोहम्मद नियाज़ हुसैन, सहायक प्राध्यापक अरुण कुमार राय, डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ कमलेश सिंह, डॉ अमृतांशु के मार्गदर्शन में बिहार अभिलेखागार तथा पटना संग्रहालय का शैक्षणिक भ्रमण किया। प्रभारी प्राचार्य डॉ आलोक कुमार ने कुल 38 स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य बताते हुए हरी झंडी दिखाकर गंतव्य स्थल के लिए रवाना किया। शिक्षकों ने बताया कि भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को कक्षा पाठ्यक्रम से इतर ऐतिहासिक अनुसंधान के स्रोतों एवं विधियों से परिचित कराना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिलेखागार से जुड़े डॉ आरके सिंह, डॉ रश्मि किरण सहित शिप्रा कुमारी, नेहा कुमारी, हरिशंकर कुमार,आकाश कुमार, उत्तम कुमार सोनी,चंदन कुमार,रवि प्रकाश, साहिन सुल्ताना, विकाश कुमार, राहुल कुमार, प्रीति गुप्ता आदि छात्र-छात्राओं की सराहनीय भूमिका रही। -------- परंपरा एवं संस्कृति को बढ़ावा देने को चैता आयोजित आरा। चैता गायन की विलुप्त हो रही परंपरा व संस्कृति को बरकरार रखने एवं बढ़ावा देने के लिए सोनवर्षा स्थित वरीय अधिवक्ता सह जगदीशपुर बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राकेश पाठक के हाता में भव्य चैता गायन का आयोजन किया गया। उद्घाटन भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पाठक, जदयू नेता प्रशांत कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह, भाजपा नेत्री रानी चौबे, जदयू की अंजुम आरा, बक्सर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन, जदयू नेता अशोक कुमार शर्मा, रवि पाण्डेय, कांग्रेस नेता सत्यप्रकाश राय सहित कई नेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से किया। चैता गायन का आनंद सैकड़ों लोगों ने पूरी रात लिया। आयोजन के लिए राकेश पाठक, पुरुषोत्तम कुमार, बहादुर सिंह, सरोज कुमार, संजय सहित आयोजकों को बधाई दी गई। ---------- चुनावी डाटा प्रपत्र में भर भेजने का आदेश आरा। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों का डाटा विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराने के लिए जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम तनय सुल्तानिया ने सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को आदेश दिया है। इसे जिला स्थापना शाखा में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। -------- प्रखंडस्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का गठन सहार। प्रखंड के प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का गठन किया गया। बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत 20 सूत्री सदस्यों को नामित किया गया है। समिति के अध्यक्ष पद पर कौरन डीहरी निवासी गोपाल जी राय, उपाध्यक्ष पद पर सहार निवासी फिरोजा खातून और सदस्य पद पर अशोक कुमार, केशव राय तथा दर्जनों अन्य लोग नियुक्त किए गए हैं। 20 सूत्री का गठन किया गया जगदीशपुर / बिहिया । जगदीशपुर व बिहिया प्रखंड के भाजपा व जदयू के कार्यकर्ताओं को 20 सूत्री में स्थान दिया गया है। जगदीशपुर प्रखंड के बीस सूत्री में 15 लोग हैं। इनमें दलीपपुर के अनूप कुमार पटेल को अध्यक्ष , जगदीशपुर नगर के सुरेंद्र शाह को उपाध्यक्ष बने हैं। वहीं बिहिया प्रखंड में बिहिया बाजार की नूतन देवी को अध्यक्ष और शिवगंज टोला बिहिया के मनोज कुमार सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है। भटकी किशोरी को आरपीएफ ने चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा आरा/बिहिया। आरा जंक्शन पर भटकी किशोरी को आरपीएफ ने चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार को गश्ती के दौरान सूचना मिली कि एक नाबालिग लड़की लावारिस अवस्था में प्लेटफार्म संख्या दो पर घूम रही है। इसके बाद आरपीएफ जवान एके सिंह और कुछ यात्रियों द्वारा उक्त किशोरी को पोस्ट पर लाया गया, जिसके बाद उससे पूछताछ की गई। किशोरी कटिहार जिले के ड्राइवर टोला निवासी गुड्डू साह की पुत्री बताई जा रही है। पुलिस ने किशोरी को चाइल्ड हेल्पलाइन भोजपुर आरा से परामर्श लव कुमार और जूही कुमारी को सुपुर्द कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।