मनरेगा आयुक्त ने जीविका संचालित योजनाओं का किया निरीक्षण
फोटो 5 : कोईलवर के बिहार राज्य मानसिक आरोग्य एवं सहबद्ध संस्थान में जीविका संचालित योजना का जायजा लेतीं मनरेगा आयुक्त।

कोईलवर, एक संवाददाता। जीविका की अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह मनरेगा आयुक्त अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जिले के कोईलवर प्रखंड का भ्रमण किया। सबसे पहले उन्होंने बिहार राज्य मानसिक आरोग्य एवं सहबद्ध संस्थान परिसर में संचालित सिलाई घर का भ्रमण किया। यहां उन्होंने जीविका दीदियों ने आंबेडकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए तैयार किये जा रहे स्कूल ड्रेस को देखा व इससे जीविका दीदियों को हो रहे लाभ की जानकारी ली। मौके पर उपस्थित महिलाओं ने बताया कि इस सेंटर हेतु 350 दीदियों को प्रशिक्षित किया गया है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है। इस दौरान अस्पताल में शक्ति जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ की ओर से संचालित शक्ति दीदी की रसोई का भ्रमण कर इसकी जानकारी ली और रसोई की कार्यप्रणाली की सराहना की। इस दौरान जीविका की देखरेख में चलाये जा रहे अस्पताल परिसर की साफ-सफाई के साथ साथ हाउसकीपिंग व लौंड्री की जानकारी ली। अस्पताल परिसर में जीविका की विभिन्न गतिविधियों के भ्रमण के बाद मनरेगा आयुक्त कुल्हड़िया पहुंची, जहां उन्होंने सामुदायिक पुस्तकालय सह करियर विकास केंद्र का भ्रमण किया। यहां उन्होंने पढ़ रहे बच्चों व दीदियों से बात की। उन्होंने मनरेगा की ओर से निर्माणाधीन जीविका ग्राम संगठन भवन का भी निरीक्षण किया। इस भ्रमण के दौरान राज्य कार्यक्रम समन्वयक महुआ राय चौधरी व जिला परियोजना प्रबंधक वरुण कुमार ने उन्हें जिले में जीविका की ओर से चलायी जा रही अन्य गतिविधियों के बारे में भी अवगत कराया। ---------------- अखिल भारतीय (सूढ़ी) वैश्य संगठन के जिलाध्यक्ष बने आलोक अंजन -आठ जून को पटना के बापू सभागार में आयोजित होगी अखिल भारतीय सूढ़ी वैश्य महासम्मेलन आरा, एसं। शहर के होटल आरा ग्रांड में अखिल भारतीय (सूढ़ी) वैश्य संगठन की बैठक हुई। बैठक में सूढ़ी समाज के कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। मौके पर अखिल भारतीय सूढ़ी (वैश्य) संगठन के बिहार संयोजक डॉ वरुण कुमार, कोषाध्यक्ष विष्णु महतो, पटना प्रमंडल के संयोजक राजेश कुमार, सीतामढ़ी के जिला संयोजक नवल किशोर पटना, प्रमंडल के सह संयोजक मनीष कुमार, भोजपुर के जिला संयोजक प्रेम पंकज उर्फ ललन, कोषाध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद व प्रदेश के नेता राममूर्ति प्रसाद उपस्थित थे। वक्ताओं ने कहा कि सूढ़ी जाति को अति पिछड़ा में शामिल करने और बिहार में अपनी राजनीतिक दावेदारी मजबूत करने के उद्देश्य से आगामी 8 जून को पटना के बापू सभागार में अखिल भारतीय सूढ़ी (वैश्य) समाज का महासम्मेलन होगा। इसमें पूरे प्रदेश के सूढ़ी समाज के लोग एकत्रित होंगे और अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करेंगे। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से नई कमेटी का गठन किया गया। नई कमेटी में शहर के बांसटाल निवासी आलोक अंजन को अखिल भारतीय सूढ़ी (वैश्य) संगठन का जिलाध्यक्ष बनाया गया। वहीं सोनू गुप्ता (संदेश), राजेश प्रसाद गुप्ता (फतेहपुर), अजीत कुमार मुन्ना, अजय कुमार गुप्ता, शुभम कुमार को उपाध्यक्ष, कृष्ण मुरारी प्रसाद को सचिव, अमित कुमार को सह सचिव, नवल किशोर प्रसाद को कोषाध्यक्ष, वीरेंद्र कुमार को सह कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। संरक्षक मंडल में राम मूर्ति प्रसाद, अजय कुमार साह, राजेंद्र प्रसाद, राज कुमार प्रसाद, राज कुमार व श्रीराम प्रसाद, नर्वदेश्वर प्रसाद, निर्मल प्रसाद, निर्मल कुमार हैं। सलाहाकार समिति में प्रशांत कुमार उर्फ बंटी (एमपी बाग) अजय आकाश, आलोक रंजन, राजू साह, संजय कुमार हैं। अखिल भारतीय सूढ़ी वैश्य संगठन के नव मनोनीत जिलाध्यक्ष आलोक अंजन ने कहा कि सूढ़ी समाज के लोग इधर-उधर बिखर गए थे, उन्हें एकजुट करने का यह प्रयास है। उन्होंने कहा कि हम पूरी मजबूती के साथ सूढी समाज को एकत्रित कर एक नया मुकाम हासिल करेगें तथा अपनी मांगों को सरकार के समक्ष मजबूती से रखेंगे। आने वाले समय में अखिल भारतीय सूढ़ी (वैश्य) संगठन में युवाओं व महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसे लेकर युवाओं व महिलाओं की कमेटी बनाई जाएगी। भोजपुर दौरे पर पहुंचे भाई वीरेंद्र ने क्षेत्र के मुद्दों पर की चर्चा आरा, एक संवाददाता। भोजपुर जिले में अपने दो दिवसिय दौरे पर गुरुवार को आरा पहुंचे राजद नेता व बिहार विधानसभा लोक लेखा समिति के सभापति और मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र का राजद कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। आरा परिसदन में राजद नेताओं ने भाई वीरेंद्र का पुष्पगुच्छ देकर अभिवादन किया और क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने लोक लेखा समिति की भूमिका और सरकारी योजनाओं की निगरानी में इसकी अहमियत पर प्रकाश डाला। बताया गया कि अपने भोजपुर दौरे के दौरान भाई वीरेंद्र विभिन्न सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत का जायजा लेंगे और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उनके इस दौरे से जिले में विकास कार्यों की समीक्षा और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। मौके पर राजद जिलाध्यक्ष बीरबल यादव, जगदीशपुर विधायक रामविशुन सिंह उर्फ लोहिया जी, पूर्व विधायक मो. नवाज आलम उर्फ अनवर आलम, अगिआंव प्रमुख मुकेश सिंह यादव, पूर्व मेयर सुनील यादव, महेश सिंह यादव, अनिल यादव, नंदकिशोर सिंह, प्रवक्ता आलोक रंजन, मंटू शर्मा, एकराम आलम, स्थानीय जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नेता और कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। कुएं से गाय को निकाला पीरो। वैश्य समाज की ओर से कुएं में गिरी गाय को निकाल कर मवेशी चिकित्सक से इलाज कराया गया। मालूम हो कि गायब हाई स्कूल के बगल में बड़े नाले में गिर गयी थी और गाय को निकाल पाना मुश्किल हो गया था। अमित गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों युवकों ने गाय को कुएं से निकाला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।