Bihar-UP Bridge Restoration Traffic Resumes After Storm Damage पीपा पुल पर 46 घंटे बाद शुरू हुआ आवागमन, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsBihar-UP Bridge Restoration Traffic Resumes After Storm Damage

पीपा पुल पर 46 घंटे बाद शुरू हुआ आवागमन

-बिहार और यूपी को जोड़ने वाला यह पुल आंधी में तीन हिस्सों में टूट गया था बउ़हरा के महुली स्थित गंगा नदी पर

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 12 April 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on
पीपा पुल पर 46 घंटे बाद शुरू हुआ आवागमन

-बिहार और यूपी को जोड़ने वाला यह पुल आंधी में तीन हिस्सों में टूट गया था बड़हरा, संवाद सूत्र । भोजपुर के सिन्हा थाना क्षेत्र के महुली गंगा घाट पर बिहार और यूपी को जोड़ने वाले पीपा पुल पर शनिवार को छोटे वाहन, बाइक और राहगीरों का आवागमन शुरू हो गया। महुली घाट-सिताब दियारा पीपा पुल पर करीब 46 घंटे बाद छोटे वाहनों का परिचालन शुरू होने से इन क्षेत्रों में आने-जाने वाले लोगों में खुशी देखी गयी। बता दें कि विगत 10 अप्रैल की दोपहर लगभग दो-ढाई बजे आंधी आने से पीपा पुल तीन हिस्सों में टूट बिखर गया था। उसी समय से पीपा पुल पर आवागमन पूर्ण रूप से बंद हो गया था। इस दौरान यूपी और सारण जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आने-जाने वाले यात्री नाव के सहारे गंगा आर-पार कर आना जाना कर रहे थे । छोटे वाहनों से जाने वाले लोग वाया बक्सर और बबुरा पक्का पुल मार्ग से लंबी दूरी की यात्रा ज्यादा समय में तय कर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच रहे थे । पीपा पुल टूट जाने के बाद संवेदक रजनीश कुमार ने कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों और बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अभियंताओं की देख रेख में पुल लगाने का जोर-शोर से काम शुरू कराया था। कर्मचारियों की ओर से दिन-रात मेहनत कर आंधी में टूटे पुल को शनिवार की दोपहर लगभग एक बजे तक जोड़ देने के बाद छोटे वाहनों का परिचालन शुरू हो गया। इससे लोगों को काफी सहूलियत प्रदान हुई है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।