बिहिया से चोरी गई भैंस नेउरा से बरामद, तीन गिरफ्तार
बिहिया। गत दिनों चोरी गयी भैंस को बिहिया पुलिस ने पटना जिले के नेउरा बरामद कर लिया है

बिहिया। निज संवाददाता बिहिया थाना क्षेत्र के जमुआ गांव से गत दिनों चोरी गयी भैंस को बिहिया पुलिस ने पटना जिला के नेउरा गांव से बरामद कर लिया है। पुलिस ने चोरी के इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये लोगों में बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवनिया निवासी सहमु नट व छठु नट और कोईलवर थाना क्षेत्र के छोटका चंदा गांव निवासी छोटेलाल नट शामिल हैं। थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि गत दिनों जमुआ गांव निवासी सिट्टु पासवान की भैंस उक्त वक्त चोरी कर ली गयी थी, जब वे लोग अपने घर में सोये थे। मामले को लेकर सिट्टु पासवान के बयान पर थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। पुलिस ने मामले में काफी छानबीन के बाद भैंस बरामद करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। ----- हत्याकांड का अभियुक्त गिरफ्तार शाहपुर। शाहपुर पुलिस ने हत्याकांड के अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कुमार रजनीकांत ने गुप्त सूचना के आधार पर हत्याकांड संख्या 65/25 के अभियुक्त दूधघाट के शत्रुघ्न उर्फ दुधन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।