CPR Training for Police Officers by Medanta Hospital in Bhojpur आपात स्थिति और हृदय रोग से बचाव को पुलिसकर्मियों को दी गयी ट्रेनिंग , Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsCPR Training for Police Officers by Medanta Hospital in Bhojpur

आपात स्थिति और हृदय रोग से बचाव को पुलिसकर्मियों को दी गयी ट्रेनिंग

-रोटरी क्लब आरा के सौजन्य से पुलिस दफ्तर में आयोजित किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम, भोजपुर में अपराध नियंत्रण के साथ नागरिकों की सुरक्षा में लगी पुलिस अब आपात स्थिति खासकर हृदय रोग से बचाव के लिए सीपीआर...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 5 April 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
आपात स्थिति और हृदय रोग से बचाव को पुलिसकर्मियों को दी गयी ट्रेनिंग

-रोटरी क्लब आरा के सौजन्य से पुलिस दफ्तर में आयोजित किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम -मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टरों की ओर से पुलिसकर्मियों को दी गई सीपीआर देने की ट्रेनिंग आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर में अपराध नियंत्रण के साथ नागरिकों की सुरक्षा में लगी पुलिस अब आपात स्थिति खासकर हृदय रोग से बचाव के लिए सीपीआर भी देगी। इसके लिए आपातकलीन सेवा में तैनात पुलिसकर्मियों को सीपीआर देने की विधिवत ट्रेनिंग दी गई। रोटरी क्लब आरा के सौजन्य से पुलिस अधीक्षक दफ्तर में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में मेदांता हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डाक्टरों की ओर से विस्तार से जानकारी दी गई। डॉक्टरों की टीम की ओर से पुलिसकर्मियों को सीपीआर तकनीक और हृदय संबंधी आपातकालीन स्थितियों में त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया देने की विधियों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। बताया गया सीपीआर कब और किस तरह से देना होता है, जिससे मरीज की जान बचाई जा सके। डॉक्टरों की ओर से सीपीआर देने से पहले मरीज की स्थिति और धड़कन की जांच करने सहित कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। ट्रेनिंग में डायल 112, बज्र टीम, क्यूआरटी और सीआईएटी के पुलिसकर्मी शामिल थे। एसपी राज ने कहा कि जीवन रक्षक प्रणाली के बारे में सभी खासकर डायल 112 सेवा के पुलिसकर्मियों को बेसिक जानकारी होनी चाहिए। डायल 112 बिहार सहित पूरे देश की सबसे अच्छी आपात सेवा है। किसी भी तरह की घटना की सूचना मिलने के करीब दस मिनट के अंदर टीम मौके पर पहुंच जाती है। डायल 112 सेवा को अधिक दुर्घटना की सूचना आती है। डायल 112 के कर्मी तत्काल मौके पर पहुंच कर मदद भी करते हैं। ऐसे में डायल 112 के सभी कर्मियों को सीपीआर देने की जानकारी होना आवश्यक है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को लगन के साथ प्रशिक्षण लेने का निर्देश दिया। एसपी ने खुद भी ट्रेनिंग ली। कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस बल को ऐसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए सक्षम बनाना था, जिनमें तत्काल उपचारात्मक कार्रवाई आवश्यक होती है। इसे लेकर जिले के सभी थानों से चयनित एक-एक पुलिसकर्मी, डायल 112, सीआईएटी और बज्र टीम के पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।