First National Lok Adalat of the Year to be Held in Ara with 17 Benches साल की पहला जिला लोक अदालत आज, 17 बेंच गठित, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsFirst National Lok Adalat of the Year to be Held in Ara with 17 Benches

साल की पहला जिला लोक अदालत आज, 17 बेंच गठित

आरा। संवाददाता लोक अदालत की सफलता को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं सभी विभागों की ओर से सारी तैयारियां

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 8 March 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on
साल की पहला जिला लोक अदालत आज, 17 बेंच गठित

आरा। संवाददाता साल की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत आज शनिवार को लगेगी। लोक अदालत की सफलता को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व्यवहार न्यायालय परिसर में करेंगे। सभी विभागों को पत्राचार किया गया है। विगत तीन माह से इसकी तैयारी की जा रही थी। पक्षकारों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत में इस बार 17 बेंच का गठन प्रधान जिला जज की ओर से किया गया है। इसमें सभी तरह के सुलहनीय मामलों का निष्पादन किया जायेगा। पक्षकारों की सुविधा को लेकर व्यवहार न्यायालय परिसर में कई जगहों पर हेल्प डेस्क भी बनाया गया है। किसी भी पक्षकार को वाद संबंधी असुविधा होती है, तो वे जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व्यवहार न्यायालय के कार्यालय में अपनी बातों को रख सकते हैं। सचिव गौतम कुमार ने आगे बताया कि जिन सुलहनीय वादों में पक्षकारों को नोटिस प्राप्त नहीं है, ऐसे मामलों में पक्षकार बिना नोटिस के भी सुलह के आधार पर निष्पादन के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर में सीधा संपर्क स्थापित कर सकते हैं। विद्युत वाद संबंधी मामलों में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने विस्तार से जानकारी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।