नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉक्टरों ने दिया परामर्श
रविवार को एकवारी में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। सैकड़ों लोगों ने विभिन्न बीमारियों की जांच कराई। वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ कुमार राजेश रंजन ने स्वास्थ्य जागरूकता पर चर्चा की और...

सहार, संवाद सूत्र। प्रखंड के एकवारी में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। शिविर में डायबिटीज, किडनी, ब्लड प्रेशर, प्रोस्टेट और यूरीन समेत विभिन्न बीमारियों की जांच की गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ कुमार राजेश रंजन ने स्वास्थ्य जागरूकता पर विशेष चर्चा की और लोगों को बताया कि नियमित जांच और संतुलित जीवनशैली अपनाकर कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। सामाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र प्रसाद सिंह ने आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। आयोजन को सफल बनाने में मुखिया कुंती देवी, पूर्व प्रमुख बलिराम सिंह, जिला परिषद सदस्य घनश्याम राय, मुखिया राम सुभाग सिंह, मुखिया विजय सिंह, मुखिया महेंद्र प्रसाद, गुड्डु प्रसाद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।